IPL 2024 : कोलाकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का खिताब जीत लिया, लेकिन हार की टीस की वजह से SRH की मालकिन सर्वाधिक सुर्खियों में हैं.
IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का समापन हो गया. एक तरफ KKR की टीम और फैन्स जीत का जश्न मना रह थे तो उधर एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (चेपॉक स्टेडियम) में एक खूबसूरत लड़की की आंखों आए आंसुओं ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया.
दरअसल, रविवार देर रात हुए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया. 113 रनों का पीछा करने उतरी KKR ने SRH को 8 विकेट से हरा दिया. जैसे ही KKR ने मैच जीता तो सारे स्टेडियम में एक अलग तरह का शोर छा गया. इस बीच कैमरे की नजर SRH टीम की मालकिन काव्या मारन पर पड़ी तो उनकी आंखों में आंसू थे.
उन्होंने कैमरे से बचते हुए अपना मुंह दूसरी तरफ तो किया, लेकिन तब तक आंखों में आए आंसू गालों पर लुढ़क आए. काव्या मारन के रोने का वीडियो पिछले कई घंटे से सोशल मीडिया पर वायरल है. जो भी यह वीडियो देख रहा है वह भावुक हो रहा है. दरअसल, जब कैमरे ने उन पर फोकस किया तो उन्होंने अपना चेहरा पीछे घुमा लिया और अपने आंसू पोछ कर फिर मुस्कुराने लगीं. ये वीडियो देखकर SRH के फैन्स भावुक हो गए.
यहां पर बता दें कि रविवार (26 मई, 2-24) को IPL-2024 को फाइनल मुकाबला KKR vs SRH के बीच खेला गया. KKR ने SRH को आसानी से हराते हुए इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच को देखने KKR के मालिक शाहरुख खान के साथ कई बड़े दिग्गज भी नजर आए. इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी नजर आए.
गौरतलब है कि इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच में KKR की ओर से वेंकेटेश अय्यर ने इकलौता अर्धशतक लगाया.
यहां जानें काव्या मारन के बारे में
क्रिकेट में गहरी रुचि रखने वालीं काव्या मारन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री हासिल की है. कारोबारी मिजाज रखने वालीं काव्या ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम भी किया है. वह नराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सीईओ हैं. कारोबारी पहलू की बात करें तो उन्होंने एमबीए पूरा करने के बाद ही पिता कलानिधि मारन का बिजनेस में सहयोग करने लगी थीं. यहां पर बता दें कि कलानिधि मारन नेता होने के साथ-साथ सन टीवी नेटवर्क (Sun Tv Network) के मालिक भी हैं.