Home Sports चैम्पियंस ट्राफी के लिए तैयार धुरंधर, रोहित और विराट पर टिकी नजरें; पाकिस्तान के खिलाफ क्या है स्कोर

चैम्पियंस ट्राफी के लिए तैयार धुरंधर, रोहित और विराट पर टिकी नजरें; पाकिस्तान के खिलाफ क्या है स्कोर

by Live Times
0 comment
India vs Pakistan Dubai head-to-head: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. 2.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं.

India vs Pakistan Dubai head-to-head: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. 2.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं.

India vs Pakistan Dubai head-to-head: भारत और पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला बिल्कुल अलग होगा. पाकिस्तान को जहां पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी, तो भारत ने प्रतियोगिता का अभियान बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ किया. वहीं, जिस पाकिस्तान को ICC टूर्नामेंट के लिए करीब तीन दशकों से इंतजार था, उसी टूर्नामेंट में महज चार दिनों के अंदर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं भारत को इस मैच में जीत मिलती है तो सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. पाकिस्तान को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भारत के खिलाफ वनडे में जीत नहीं मिली है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हर ओर उत्साह देखने को मिल रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को 2.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला शुरू होगा.

रोहित, विराट और बाबर पर निगाहें

चूंकि ये दो चिर प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला होने वाला है. ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा अब भी भारी है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान का मनोबल न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद हिल गई है. ऐसे में दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार लगी पड़ी है. लेकिन, इस बीच सबकी निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व-कप्तान बाबर आजम पर रहने वाली है.

क्या है विराट और रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ स्कोर?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 19 ओडीआई मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51.35 के एवरेज से 873 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का बेस्ट स्कोर 140 रन है, जो उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के दौरान मैनचेस्टर के मैदान पर बनाया था. हालांकि रोहित का पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा. रोहित ने 12 मैचों में 14.11 की औसत से 127 रन बनाए.

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला तो पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला जमकर गरजता है. किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे इंटरनेशनल में 52.15 की औसत औसत से 678 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और दो अर्धशतक निकले. कोहली का ओडीआई में बेस्ट स्कोर 183 रन है, जो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 में आया था. कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध 11 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 70.28 के एवरेज और 5 अर्धशतकों की मदद से 492 रन बनाए.

बाबर आजम की बात करें तो, वो भारतीय टीम के खिलाफ ओडीआई में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बाबर ने 8 मैचों में 31.14 की औसत से 218 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकल पाया. बाबर टी20 क्रिकेट में भी भारतीय टीम के विरुद्ध उतने शानदार नहीं रहे. बाबर ने इस टीम के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.

यह भी पढ़ें: Champion Trophy 2025: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को दिया करारा जवाब; किया ये कारनामा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00