Home Latest अफगानिस्तान ने जीती पहली बार ‘टेस्ट सीरीज’, राशिद खान ने 11 विकेट लेकर बिखेरा मैदान पर जलवा

अफगानिस्तान ने जीती पहली बार ‘टेस्ट सीरीज’, राशिद खान ने 11 विकेट लेकर बिखेरा मैदान पर जलवा

by Sachin Kumar
0 comment
Afghanistan won Test series first time

Afghanistan Won Test Series : अफगानिस्तान ने अपने करियर की पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. इस सीरीज को जीतने में अहम भूमिका राशिद खान की रही.

Afghanistan Won Test Series : अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मुकाबला ‘बुलवाया’ में खेला गया. जहां पर अफगान टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रनों से जीत कर टेस्ट सीरीज पर पहली बार 1-0 से कब्जा जमा लिया. टेस्ट फॉर्मेट में यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान ने जीतने में कामयाब रही है.

पहली पारी में पिछड़ी अफगान टीम

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे मुकाबले की बात करें तो अफगान टीम ने पहली पारी में 157 रन बनाए, जबकि जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए और 86 रनों की लीड बना ली. इसके बाद दूसरी पारी में खेलने के लिए मैदान पर उतरी अफगान टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए और उसने जिम्बाब्वे को 277 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 205 रन ही बना सकी और 72 रनों से यह मुकाबला हार गई.

Afghanistan won the test series for the first time - Live Times

रहमत और इस्मत ने खेली शतकीय पारी

हालांकि, दूसरी पारी के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की जहां रहमत शाह ने 139 और इस्मत आलम ने 101 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 363 रनों पर पहुंचाने में सफल रहे. वहीं, अफगानिस्तान की तरफ से जीत के हीरो राशिद खान ने पूरे में मैच 11 चटकाकर जिम्बाब्वे का ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया. पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी में 7 विकेट चटकाए जिसकी वजह से अफगान टीम पहली पारी में पिछड़ने के बाद भी मैच जीतने में कामयाब रही.

Afghanistan won the test series for the first time - Live Times

भारत के खिलाफ खेला था पहला मुकाबला

बता दें कि अफगानिस्तान ने अपनी करियर का पहला टेस्ट मुकाबला साल 2018 में भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी इस ट्रॉफी को अफगान टीम को सौंप दी थी. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान साल 2020-21 में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब रही थी जहां उसको भरोसा हो गया था कि वह सीरीज जीतने में भी एक दिन कामयाब होगी. अब उसने अपना सपना पूरा कर लिया. 2 मैचों की सीरीज उसने एक मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरा मुकाबला जीत लिया और इसी के साथ सीरीज में पर भी कब्जा जमा लिया.

यह भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का एलान; हरमनप्रीत-रेणुका की जगह इन्हें सौंपी गई कप्तानी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00