T-20 World Cup 2024: आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में पहला बड़ा उलटफेर कम अनुभव वाली टीम मानी जानी वाली अफगानिस्तान ने कर दिखाया है.
23 June, 2024
T-20 World Cup 2024: केनिंग्स्टन में खेले गए सुपर-8 के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से करारी मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दमदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान की टीम को महज 148 रन पर रोक दिया.
हालंकि ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए ये स्कोर कोई बड़ा नहीं था. लेकिन जब लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी तो उसके सारे बल्लेबाज बेअसर से दिखाई दिए, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ ग्लेन मैक्सबेल ने ही 59 रन की पारी खेली. बाकि कोई भी खिलाड़ी 15 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 127 रन ही बना पाए और यह मुकाबला 21 रन से हार गए.
नवीन-गुलबदीन बने जीत के हीरो
अफगानिस्तान टीम की तरफ से दो गेंदबाजों नवीन उल हक और गुलबदीन नईब का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. गुलबदीन ने 4 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, नवीन ने अपने 4 ओवर्स में 20 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दी शिकस्त
अफगानिस्तान ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी है. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आगे के मैचों में चुनौती बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 24 जून को भारत से है. भारत बांग्लादेश को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर है. इस पोजिशन के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में भारत का मनोबल बेहतर होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से हार जाती है, तो कंगारु टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के नॉक ऑउट मैंचों से बाहर होगी.