Ind vs Eng : इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह शतक मारने के बाद जश्न मना रहे हैं.
Ind vs Eng : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने 150 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा कर लिया. इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया. उनकी शानदार पारी की वजह से भारत ने इंग्लैंड को मैदान पर रौंद दिया और उन्होंने इस मुकाबले में 54 गेंदों में 135 रनों की धुआंधार पारी खेली. बता दें कि सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर कर हो गई. इसके चलते यह भारत की रनों के अंतरों के मामले में सबसे बड़ी जीत है.
37 गेंदों में ठोका शतक
इसी जीत में सबसे बड़ा योगदान देने वाले अभिषेक शर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं और अब शतक मारने के बाद मनाया गया जश्न का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा 36 गेंदों में 99 रन पर खेल रहे थे और उस दौरान कार्स की गेंद पर सिंगल रन लेकर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. यह उनके करियर में टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक था और उन्होंने मैदान पर जमकर सेलेब्रेट किया. वह सेलेब्रेशन के दौरान अपना हेलमेट उतारकर हाथ में बल्ला लिए दोनों ओर हाथ फैलाकर घूमने लग जाते हैं, इस पल को देखने वाले भी अपने चेयर से खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं.
अभिषेक ने रच दिया इतिहास
इस वीडियो को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(PCA) ने अपने सोशल हैंडल ‘X’ पर शेयर किया है. इस दौरान PCA ने लिखा कि इतिहास रच दिया गया है! पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के एक चमकते सितारे अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले में 37 गेंदों में 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है. यह शतक उनकी कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति जुनून को दिखाता है. PCA ने कहा कि उनके क्रिकेट की यात्रा को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. अभिषेक की शानदार पारी व्यक्तिगत जीत नहीं है बल्कि क्रिकेट और पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का पल है.
यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma ने मैदान पर उड़ाए इंग्लैंड के होश, तो अमिताभ बच्चन से लेकर मुकेश अंबानी का रिएक्शन हुआ वायरल