IND vs NZ Test Series : न्यूजीलैंड से दो मैचों में हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचना हो रही हैं. इसी बीच सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि कीवी टीम के गेंदबाजों ने कंडीशन का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया.
30 October, 2024
IND vs NZ Test Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने दो मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद से टीम इंडिया की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड तीसरे मुकाबले में जीत की आजमाइश में लग गई है. साल 2000 के बाद कोई मेहमान टीम घरेलू मैदान पर सीरीज में व्हाइटवॉश करने वाली पहली टीम बनने के लिए काफी बेताब हो रही है.
स्पिन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई इंडिया
वहीं, न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाते हुए दिखे भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है. इसी बीच भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर का भी मानना है कि कीवी टीम के गेंदबाजों ने कंडीशन का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया. उन्होंने आगे कहा कि यह वहीं टीम इंडिया है जिसने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे तेज 50, 100 और 250 रनों का आंकड़ा छूने का काम किया था. लेकिन यह क्रिकेट है जहां कभी ऐसे दिन आते हैं जब ऐसा जादू नहीं चलता है.
बुरे समय में आती है गिरावट
अभिषेक नायर ने बताया कि ऐसा समय भी आता है जब किसी टीम के प्रदर्शन में गिरावट आती है. लेकिन हमें संयम रखना होगा और फिर जब जीत की लय दोबारा हासिल की जाएगी तो यह सिलसिला काफी लंबा चलेगा. नायर ने कहा कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले में परिस्थिति अलग होंगी और पिच का मिजाज भी कुछ और होगा, जिन्हें हमें बारीकी से समझना होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज केन विलियम्सन फिट नहीं होने के कारण तीसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने विराट कोहली जैसा कर दिखाया कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram