Paris Olympics: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु समेत 7 भारतीय शटलर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.
30 April, 2024
Paris Olympics: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु समेत 7 भारतीय शटलर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. ये अपनी ओलंपिक खेल योग्यता रैंकिंग के आधार पर चार वर्गों में खेलेंगे. सिंधु के अलावा टॉप सिंगल पुरुष शटलर एच. एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन ने काफी पहले ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसकी औपचारिकता 29 अप्रैल को पूरी हुईं. ये अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ या बीडब्ल्यूएफ की कट-ऑफ तारीख थी.
भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी जानकारी
बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु फिर से महिला वर्ग में भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगी, जो की एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी पुरुष युगल वर्ग में पसंदीदा में से एक होगी.
लक्ष्य सेन 13वें नंबर पर रहे
नियमों के मुताबिक पुरुष और महिला सिंगल्स में टॉप 16 शटलर तय तारीख तक ओलंपिक खेलने के लिए जगह बना सकते थे. उनकी रैंकिंग उनकी ओलंपिक खेल योग्यता रैंकिंग के आधार पर तय होती है. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पी. वी.सिंधु 12वें नंबर पर रहीं, जबकि पुरुष एकल में प्रणॉय नौवें और लक्ष्य सेन 13वें नंबर पर रहे. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी ओलंपिक योग्यता चक्र के अंत में तीसरे नंबर पर थी. इस जोड़ी से ओलंपिक पदक की काफी उम्मीदें हैं. महिला डबल्स में हा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वालीफिकेशन चक्र के अंत में 13वें नंबर पर रहीं.
यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता का दावा, केजरीवाल के अरेस्ट होने की खुशी में रात भर नाचे थे भगवंत मान