Susheela Meena Video Viral : राजस्थान की 12 साल की सुशीला मीना की गेंदबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने लड़की की तुलना जहीर खान से भी की.
Susheela Meena Video Viral : राजस्थान की एक 12 साल की लड़की का गेंदबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह लड़की नेट्स पर प्रैक्टिस कर रही है. गेंदबाज करती हुए लड़की को देखने पर ऐसा लग रहा है कि मानो पूरी तरह से ट्रेंड गेंदबाज है और इसे सीधे टीम इंडिया पर जगह दे देनी चाहिए. इस वीडियो को देखने के बाद इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी खुश हुए हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट कर इस लड़की की तुलना पूर्व गेंदबाज जहीर खान से कर दी.
तेंदुलकर ने की गेंदबाजी की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ‘X’ पर राजस्थान की सुशीला मीना का गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें छोटी-सी लड़की बायें हाथ से शानदार गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीन के एक्शन की झलक दिख रही थी. सचिन तेंदुलकर ने जहीर को यह वीडियो टैग भी किया और लिखा कि शानदार, देखने में मजा आ गया. सुशीला मीना की गेंदबाजी के एक्शन में जहीर तुम्हारी झलक है, तुम्हें क्या लगता है? इसका रिप्लाई करते हुए जहीर खान ने कहा कि बिल्कुल, मैं सहमत हूं.
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux
कॉरपोरेट जगत से आया ऑफर
आपको बताते चलें कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली 12 साल की सुशीला मीणा 5वीं क्लास में पढ़ती हैं और क्रिकेट खेलना काफी पसंद करती हैं. उनकी गेंदबाजी का एक्शन और जमीन से उछलकर गेंद फेंकना टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान के एक्शन की याद दिलाता है. गेंदबाजी करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसकी तारीफ पूर्व क्रिकेटर से लेकर आम लोग कर रहे हैं. इसी बीच अब सुशीला के लिए कॉरपोरेट जगत से ट्रेनिंग के लिए काफी ऑफर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah ने Kapil Dev का तोड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इस मामले में रचा इतिहास