Home Latest साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं है Samsung Galaxy S25 Series के AI फीचर्स, जानें Price और Spec

साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं है Samsung Galaxy S25 Series के AI फीचर्स, जानें Price और Spec

by Divyansh Sharma
0 comment
Samsung Galaxy S25 Series, AI features, price and specifications, Samsung Galaxy S25 Series price in India, Live times

Samsung Galaxy S25 Series: इस फोन में ऐसे ग्राउंडब्रेकिंग टूल मिलने वाले हैं, जो सीधे किसी साइंस-फिक्शन फिल्म से निकले हों. ऐसे में जानते हैं इसके AI फीचर और प्राइज.

Samsung Galaxy S25 Series: एक फोन जो आपके असिस्टेंट की तरह आपके E-mail, सारे शेड्यूल और ऑनलाइन सर्च को मैनेज कर दे. समय पर पर्सनलाइज्ड अपडेट्स दे और वीडियो रिकॉर्डिंग से खुद ही नॉइस खत्म कर दे. आपकी किसी कॉल की रिकॉर्डिंग को ट्रांसक्राइब कर दे… यह सब आपको मिलने वाला है Samsung Galaxy S25 Series में.

यह फोन AI यानि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से लैस है, जिसे आपकी डेली लाइफ को आसान बनाने, प्रोडक्टिविटी और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे आप एक प्रोफेशनल हों या एक क्रिएटर… Samsung Galaxy S25 Series में ऐसे ग्राउंडब्रेकिंग टूल मिलने वाले हैं, जो सीधे किसी साइंस-फिक्शन फिल्म से निकले हों. ऐसे में हम आपको Samsung Galaxy S25 Series के AI फीचर्स के साथ हर फोन की कीमत भी बताएंगे.

AI कंसीयज

अगर आप चाहते हैं कि एक आपका एक वर्चुअल असिस्टेंट इतना स्मार्ट हो कि वह आपके सभी ईमेल मैनेज कर सके, आपकी मीटिंग शेड्यूल कर सके और यहां तक ​​कि सिर्फ एक वॉयस कमांड से ऑनलाइन सर्च भी कर सके. यह सब आपको Samsung Galaxy S25 Series में मिल रहा है. AI कंसीयज की मदद से आप सुबह में अपने इनबॉक्स की समरी तैयार कर सकते हैं और सिर्फ जरूरी मैसेज को सुन सकते हैं.

नाउ ब्रीफ और नाउ बार

नाउ ब्रीफ और नाउ बार Samsung Galaxy S25 Series का सबसे तगड़ा फीचर है. यह फीचर रियल टाइम अपडेट यूजर्स को देता है. नाउ ब्रीफ में वेदर अपडेट, कैलेंडर अपडेट और न्यूज अपडेट मिलते हैं. वहीं, नाउ बार में रियल टाइम ऐप और शॉर्टकट प्रोवाइड होते हैं. नाउ बार में आप नोट्स या मैप्स जैसे ऐप आसानी से खोल सकते हैं.

ऑडियो इरेजर

Samsung Galaxy S25 Series का सबसे बेहतरीन फीचर है ऑडियो इरेजर. अगर आप कटेंट क्रिएटर हैं या एक प्रोफेशनल, ऑडियो इरेजर दोनों की सूरत में आपके सबसे ज्यादा काम आ सकता है. इसकी मदद से आप वीडियो और ऑडियो फाइलों से नापसंद बैकग्राउंड शोर को हटा सकता हैं. इसमें AI का उपयोग होता, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी रिकॉर्डिंग प्रोफेशनल लगे.

राइटिंग और ड्राइंग हेल्प

Samsung Galaxy S25 Series के फोन में आप राइटिंग असिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको लंबे नोट्स को समराइज्ड करने में मदद करता है. साथ ही ड्रॉइंग असिस्ट के साथ अपनी कल्पना को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं. AI की मदद से इसमें आपको पॉलिश किए गए रॉ डिजाइन भी मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन

AI रेसिपी जेनरेटर

अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो Samsung Galaxy S25 Series के फोन आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकते हैं. AI रेसिपी जेनरेटर आपके पास मौजूद सभी इंग्रेडिएंट को स्कैन कर सकता है. ऐसे में आप आसानी से अपनी पसंद के हिसाब से स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं. यह ऐप आपको इंग्रेडिएंट के ऑप्शन भी दे सकता है. अगर आपके पास मक्खन नहीं है, तो यह आपको ऑलिव ऑयल का ऑप्शन भी देता है. इससे आपकी लाइफ स्टाइल आसान हो सकती है.

कॉल रिकॉर्डर और ट्रांसक्राइबर

अगर आप एक प्रोफेशनल हैं और आपको लंबे कॉल रिकॉर्डिंग की जरूरत पड़ती है, तो Samsung Galaxy S25 Series के फोन इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. AI बेस्ड कॉल रिकॉर्डर और ट्रांसक्राइबर आपको कॉल रिकॉर्डिंग को समराइज्ड करने का ऑप्शन देता है. साथ ही मीटिंग कॉल के बाद, आपको पूरी रिकॉर्डिंग को दोबारा सुनने के बजाय मीटिंग के हाइलाइट्स सुनने का भी ऑप्शन देता है.

Samsung Galaxy S25 Series के प्राइज

बता दें कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Series के सभी फोन को एक दिन पहले अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy S25 Series में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं- Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra. वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने अब भारत में उनकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी की घोषणा कर दी है.

फोन मॉडलरैम/स्टोरेजरंगमूल्य (भारतीय रुपये)
गैलेक्सी एस2512जीबी 256जीबीआइसब्लू, सिल्वर शैडो, नेवी, मिंट80,999
12जीबी 512जीबी92,999
गैलेक्सी एस25+12जीबी 256जीबीनेवी, सिल्वर शैडो99,999
12जीबी 512जीबी1,11,999
गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा12जीबी 256जीबीटाइटेनियम सिल्वरब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर, टाइटेनियम ब्लैक1,29,999
12जीबी 512जीबी1,41,999
12जीबी 1टीबीटाइटेनियम सिल्वरब्लू1,65,999

यह भी पढ़ें: नए साल में पुराने फोन को करें Apple के iPhone 15 और 16 से अपग्रेड, मिल रही है धमाकेदार डील

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00