19 January 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आज बेंगलुरु के पास अमेरिकी विमान निर्माण कंपनी बोइंग के नए ग्लोबल इंजिनियरिगं एंड टेक्नॉलोजी सेंटर का उद्घाटन किया। इसकी लागत करीब 1,600 करोड़ रुपये हैं, ये 43 एकड़ में फैला हुआ है।
आधिकारियों के मुताबिक, बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद हाईटेक डिफेंस और एयरोस्पेस पार्क का ये परिसर, देश में वाईब्रेंट स्टार्टअप, प्राइवेट और सरकारी परिवेश के साथ पार्टनशीप की आधाशिला होगा। ये ग्लोबल एयरोस्पेस और डिफेंस इडस्ट्रीज़ के लिए, अत्याधुनिक प्रोडक्ट और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा।
बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की शुरुआत
अधिकारी ने बताया कि पीएम, बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। जिसका मकसद बढ़ते एविएशन सेक्टर में पूरे देश से ज्यादा से ज्यादा लड़कियों की एंट्री को बढ़ावा देना है।
ये कार्यक्रम लड़कियों और महिलाओं को साइंस, टेक्नॉलोजी, इंजिनियरिगं और मेथ्स जैसे सबजेक्ट सीखने मे मदद करेगा, और एविएशन सेक्टर में नौकरियों के लिए ट्रनिंग के मौके भी देगा।
इस कार्यक्रम में, लड़कियों के लिए एसटीईएम क्षेत्र से जुड़े करियर में, इंटरेस्ट जगाने में मदद करने के लिए, 150 जगहों पर एसटीईएम लेबोरेटेरीज़ बनाई जाएंगी। यह उन लड़कियों को स्कॉलरशिप भी देगा, जो पायलट बनने की ट्रनिंग ले रही है।
माना जा रहा है कि ये बीआईईटीसी परिसर कंपनी का अमेरिका के बाहर, इस तरह का सबसे बड़ा निवेश है।