देश में गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सात गेमर्स से मुलाकात की थी. इन सात हस्तियों में उत्तराखंड के हल्द्वानी के अंशु बिष्ट भी शामिल थे.
15 April, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को लेकर अंशु बिष्ट कहते हैं कि देश के टॉप गेमर्स के साथ आधे घंटे की बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने देश में ई-गेमिंग इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की. हम लोग ने वहां सारी गेमिंग रिलेटेड बातें की. बहुत सारी जैसा आपने देखा होगा वीडियो में. वहां पर बहुत सारी ऐसी भी बातें हुई थी कि गेमिंग को गैंबलिंग के साथ जोड़ा जाता है. ऐसे गेम्स से साथ नाम जोड़ा जाता है जो सच में गेमर ऐसा करते नहीं है. सोशल मीडिया हैंडल पर एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले बिष्ट कहते हैं कि वो प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत क्रेजी थे.
7 गेमर्स ने की थी मुलाकात
बता दें कि अंशु बिष्ट यूट्यूब पर एक गेमिंग चैनल चलाते हैं, यहां वे माइनक्राफ्ट जैसे गेम वीडियो बनाते हैं. बिष्ठ का कहना है कि ई-गेमिंग की दुनिया में खुद को स्थापित करने में उन्हें पांच साल लग गए. अंशु बिष्ट का यह भी कहना है कि ट्यूशन पढ़ाई, जॉब्स की, अपना एक पीसी बिल्ड किया पहला कंप्यूटर बनाया। फिर उस पर रिकॉडिंग करना शुरू किया पांच साल लगे मुझे 2017 से 2021 के आखिरी तक जहां से मैंने कमाना शुरू किया. इससे एक नाम बनना शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने वाले वीडियो गेमर्स में अंशु बिष्ट के साथ तीर्थ मेहता, पायल धारे, अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर और गणेश गंगाधर भी थे.
लग रहा था कुछ होगा
हमें खुद पे यकीन नहीं था, हम सही में सारे मिले. हम में से किसी को यकीन नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. हम लोग वहां पर बैठे हुए थे जब तक सिर नहीं आए ना वहां पर तब तक यकीन नहीं हो रहा था कि पीएम आवास के अंदर बैठे हैं. वो दरवाजा ऐसा खुलता है और सिर दिखते हैं एकदम से और दिल की धड़कन एकदम बढ़ना शुरू, क्योंकि अभी तक यकीन नहीं हो रहा था हां आएंगे सर सब कुछ.
यह भी पढ़ेंः– Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा, 4 दिनों में ‘मैदान’ ने कर ली इतनी कमाई