1 March 2024
पेटीएम (Paytm) और पेटीएम पैमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payment Bank) के बीच समझौता खत्म हो गया है। शुक्रवार (1 मार्च 2024) को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन ने अपने एक्स हैंडल पर एक बयान जारी कर कहा कि आपसी सहमति के बाद पेटीएम ने विभिन्न इंटर-कंपनी एंग्रीमेंट को बंद करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही अब दोनों कंपनियां स्वतंत्र रहकर अपने काम को सशक्त बनाएंगे। इससे पहले पेटीएम ने कहा था कि वह अब अन्य बैंकों के साथ समझौता करेगी और ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं देंगी।
पेटीएम पैमेंट्स बैंक ने किया नियमों का उल्लंघन
पेटीएम पैमेंट्स बैंक में विजय शेखर शर्मा के कंपनी में 51 फीसदी शेयर थे, उन्होंने बीते दिनों पहले ही कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड को पुनर्गठित किया गया। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक का पूरी तरह ऑपरेशन बंद करने की अंतिम तारीख 15 मार्च दी है। सेंट्रल बैंक ने अपनी इंवेस्टीगेशन में पाया था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कई बार नियमों का उल्लंघन किया है।
पेटीएम के शेयरों में आज आया उछाल
बताया जा रहा है कि पेटीएम और पीपीबीएल के बीच समझौता टूटने के बाद एक मार्च को पेटीएम के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई है। बीएसई पर सुबह के समय बढ़त के साथ एक शेयर की कीमत 413 रुपये से शुरू हुई। कुछ ही देर में देखा गया कि इसके शेयरों में 3.6 फीसदी का उछाल आ गया और इसकी कीमत 420 रुपये तक पहुंच गई। बीते एक महीने में पेटीएम के शेयरों में 33 फीसदी की गिरावट देखी गई है, लेकिन कई दिनों बाद इन शेयरों में यह उछाल देखा गया है।