Home Regional Gujarat News : वडोदरा में Traffic Police को मिला AC हेलमेट, चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए मिली यह सुविधा

Gujarat News : वडोदरा में Traffic Police को मिला AC हेलमेट, चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए मिली यह सुविधा

by Live Times
0 comment
AC Helmet: वडोदरा में Traffic Police को मिला AC हेलमेट, चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए मिली यह सुविधा

Gujarat News : आईआईएम वडोदरा के स्टूडेंट ने 450 एसी हेलमेट बनाए हैं, जिसे ट्रैफिक पुलिस विभाग को सौंप दिए और डिपार्टमेंट ने वडोदरा पुलिसकर्मियों को दिए हैं.

15 April, 2024

Gujarat News : गुजरात के वडोदरा जिले में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अब चिलचिलाती गर्मी में ड्युटी करना आसान हो गया है. इस कड़ी धूप में ट्रैफिक पुलिस को एसी हेलमेट दिए गए हैं. एसी हेलमेट को आईआईएम वडोदरा के छात्रों द्वारा विकसित किया गया है. ये सड़कों पर दिन के समय तैनात कर्मियों को दिए गए हैं.

IIM वडोदरा के स्टूडेंट ने बनाए 450 हेलमेट

आईआईएम वडोदरा के स्टूडेंट ने 450 एसी हेलमेट बनाए हैं, जिसे ट्रैफिक पुलिस विभाग को सौंप दिए और डिपार्टमेंट ने वडोदरा पुलिसकर्मियों को दे दिए हैं. वहीं वडोदरा की एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसी हेलमेट वडोदरा शहर ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक ब्रिगेड जंक्शन पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि एसी हेलमेट एक बैटरी ऑपरेटेड हेलमेट है, जिससे बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रहता है. करीब 450 ट्रैफिक जवानों को टीआरपी मिलाकर हेलमेट का वितरण किया है.

बैटरी से चलेगा हेलमेट

कई ट्रैफिक पुलिस को जंक्शन पर खड़ा रहना पड़ता है, हेलमेट से अब पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी और वह धूप में भी अपनी ड्युटी कर सकेंगे. इस हेलमेट की मार्केट वेल्यू 20 हजार रुपये है और ये बैटरी से चलने वाला है. इसको एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक चलाया जा सकता है. हेलमेट की खास बात यह है कि इसे पहनने के बाद किसी भी व्यक्ति का तापमान संतुलित रहेगा.

ये भी पढ़ें- Sumit Made Record: ओडिशा के सुमित ने बनाया ट्रेडमिल पर दौड़ने का रिकॉर्ड, देश को दिलाया बड़ा सम्मान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00