Electric Air Conditioned Buses: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के लिए इलेक्ट्रिक केबल पर चलने वाली इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन बसें जल्द ही शुरू की जाएंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
22 May, 2024
Electric Air Conditioned Buses: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को बड़ी राहत भरी खबर दी है. उन्होंने जानकारी दी है कि दिल्ली-जयपुर के बीच ट्रेन जैसी इलेक्ट्रिक बसें जल्दी ही चलनी शुरू हो जाएंगीं. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी के अनुसार, ट्रेन जैसी इलेक्ट्रिक बसों का किराया 30 प्रतिशत कम होगा.
नाश्ते की होगी सुविधा
BJP नेता नितिन गडकरी का कहना है कि इन बसों में इकॉनामिक और बिजनेस क्लास के साथ नाश्ते की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. हवाई जहाज की तरह ही इनमें एयर होस्टेसेस भी होंगी. कुल मिलाकर इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन बसों में सफर करने वालों को प्लेन में बैठने जैसा एहसास होगा.
सस्ता होगा किराया
उन्होंने यह भी बताया कि इन इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन बसों के जरिये दिल्ली से जयपुर की दूरी मात्र दो घंटे दस मिनट में तय की जा सकेगी और टिकट डीजल वाहनों की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ते होंगे. यहां पर बता दें कि कुछ महीने पहले केंद्रीय मंत्री ने एक टेलीविजन समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में जानकारी दी थी कि बैटरी की कीमतों में गिरावट के चलते ही यात्रियों के लिए बसों का किराया 30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा. उनके मुताबिक, साथ ही प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि लिथियम-आयन बैटरी की लागत 150 डॉलर से घटकर 112 डॉलर प्रति किलोवाट प्रति घंटे हो गई है.
बैटरी के दामों में आएगी कमी
नितिन गडकरी की मानें तो जब बैटरी का दाम घटकर 100 डॉलर हो जाएगा तो परिचालन लागत अपने आप ही पेट्रोल और डीजल वाहनों के समान हो जाएगी. अगर आप एक महीने में पेट्रोल वाहनों पर औसतन 20 से 25 हजार रुपये खर्च करते हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहनों पर आपको केवल दो हजार रुपये खर्च करने होंगे.
कई शहरों में चलेंगीं इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन बसें
उन्होंने यह भी कहा था कि देश में इलेक्ट्रिक वीइकल मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है और सभी सिगमेंट में प्रोडक्शन बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में देश की जनता को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, आगामी 5 सालों के दौरान देश के सभी भारतीय शहरों के साथ ही दिल्ली-शिमला, दिल्ली-चंडीगढ़ और मुंबई-पुणे जैसे कुछ लंबे मार्गों पर भी इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना है और इसे अमल में लाने की तैयारी भी तेज हो गई है.
यह भी पढ़ेंः DELHI WEATHER: गर्मी के कहर से कराह रहे हैं दिल्लीवाले, बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा