15 Feb 2024
PAYTM की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक के बाद अब ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अधिकारियों से पूछताछ की है। साथ ही दस्तावेज भी जमा किए हैं। ईडी ने कंपनी के अधिकारियों से रिजर्व बैंक की तरफ से पाई गई अनियमितताओं के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने जमा किए थे दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक पेटीएम के अधिकारियों ने हाल ही में कुछ दस्तावेज जमा किए थे। जिसके बाद ईडी ने उनसे कुछ सवाल पूछे। साथ ही कुछ और जानकारी भी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई अनियमितता नहीं पाई गई है।
RBI गवर्नर का बड़ा बयान
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए शायद ही कोई गुंजाइश है। उन्होंने ये भी कहा कि आरबीआई विस्तृत जानकारी के बाद ही संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करता है।
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स पर लगाई रोक
बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था।