Tamil Nadu News: तमिलनाडु के रहने वाले मणिकंदन ने 2008 मॉडल की एम्बेसडर कार को मोडिफाइड करके मॉडर्न लुक दिया. दरअसल, उन्होंने 16 अलग-अलग गाड़ियों के पार्टस का उपयोग करके इस काम को अंजाम दिया है.
02 July, 2024
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तंजावुर जिले के थिरुवैयारु के रहने वाले मणिकंदन ने एक पुरानी गाड़ी का पूरा लुक ही बदल दिया है. दरअसल, उन्होंने 16 अलग-अलग गाड़ियों के पार्टस का इस्तेमाल करके 2008 मॉडल की एम्बेसडर कार को मोडिफाइड कर दिया है. खास बात यह है कि इस कार में आज के समय की कारों की तरह ही सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
कार के खास फीचर्स
मणिकंदन का कहना है कि यह कार 2400 CC और 2008 मॉडल की है. खासतौर से इसके परफॉर्मेंस के लिए इस इंजन को चुना है. इसमें DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) हेडलाइट, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, सन रूफ, स्विफ्ट डिजायर की सीटें भी हैं. यह सारी चीजें सामान्य एंबेसेडर कारों में नहीं देखी जातीं.
बचपन से ही कारों में थी दिलचस्पी
मणिकंदन बचपन में अपने पिता के साथ गैरेज में वक्त बिताते थे, तभी से उन्हें कारों को मोडिफाइड करने में दिलचस्पी रही है. यही वजह है कि उन्होंने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की जिससे वह अपने इस जुनून को आगे बढ़ा सकें.
नया मॉडल देखकर लोग हैरान
मणिकंदन की मोडिफाइड एम्बेस्डर कार में LED लाइट्स, डिस्क ब्रेक, पावर स्टीयरिंग, अलॉय व्हील और यहां तक कि सनरूफ जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. उनका कहना है कि इस मोडिफाइड कार को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि क्या हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर का कोई नया मॉडल लॉन्च किया है? बता दें कि एम्बेसडर मॉडल का प्रोडक्शन साल 2014 में बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: E-Buses in Srinagar: स्मार्ट ई-बसें श्रीनगर के सिटी ट्रांसपोर्ट में लाईं क्रांति, सरकार की भी बढ़ी कमाई