Introduction Of iPhone SE 4
iPhone SE 4: दुनियाभर में Apple के आईफोन को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. आईफोन लवर्स के लिए इस बीच एक और ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे वह खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, iPhone SE सीरीज के अपकमिंग अफोर्डेबल स्मार्टफोन iPhone SE 4 के लॉन्च होने का Apple फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय से चर्चा में रहा iPhone SE रिफ्रेश इस साल अप्रैल में लॉन्च हो सकता है. उद्योग के अंदरूनी सूत्र मार्क गुरमन के एक पोस्ट के मुताबिक iPhone SE 4 वर्तमान में iOS 18.3 के साथ टेस्टिंग में है और यह Apple की ओर से iOS 18.4 के रिलीज से पहले लॉन्च हो जाएगा. ऐसे में जानते हैं कि इस अपकमिंग अफोर्डेबल स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होगी. साथ ही Apple फैंस को नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं. हम आपको iPhone SE 4 का फर्स्ट लुक भी दिखाएंगे.
Table Of Content
- iPhone SE 4 का डिजाइन
- iPhone SE 4 का कैमरा
- iPhone SE 4 का डिस्प्ले
- iPhone SE 4 में चिप सेट
- iPhone SE 4 में स्टोरेज ऑप्शन
- iPhone SE 4 का हाउसिंग पैनल
- iPhone SE 4 की भारत में कीमत
iPhone SE 4 का डिजाइन
गौरतलब है कि Apple ने आखिरी बार अपने एंट्री-लेवल iPhone SE को मार्च 2022 में अपडेट किया था. इस दौरान कुछ बदलाव किए गए थे. साथ ही कीमत में भी बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, इस दौरान Apple ने अपने होम बटन और छोटे फॉर्म फैक्टर के साथ iPhone 8 के डिजाइन को बरकरार रखा था. अब iPhone SE 4 को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. जैसे-जैस iPhone SE 4 की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे ही जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स कई तरह के दावे कर रहे हैं. इसी क्रम में टिपस्टर माजिन बू ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में iPhone SE 4 की झलक दिखाई गई है. हालांकि, इस वीडियो में स्क्रीन बंद वाला मॉडल या डमी यूनिट दिखाया गया है.
Here's what the iPhone SE 4 looks like pic.twitter.com/pEyIAJ34VR
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) January 25, 2025
लीक वीडियो के मुताबिक iPhone SE 4 का फ्रंट डिजाइन iPhone 14 से लिया जाएगा. जबकि, बैक पैनल अन्य iPhone के मॉडल्स से काफी अलग होगा. दावों के मुताबिक यूजर्स को iPhone 14 की तरह ही फ्रंट पर नॉच देखने को मिल सकता है. वहीं, यूजर्स को डुअल-कैमरा सेटअप की जगह सिंगल कैमरा मिल सकता है. ऐसे में यह यूजर्स के लिए काफी सरप्राइजिंग हो सकता है. बता दें कि iPhone SE 3 में मोटे बेजेल्स और टच ID के साथ 4.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिला था. वहीं, लीक और वीडियो से पता चलता है कि Apple अब iPhone SE 4 में क्लासिक टच ID की जगह फेस ID भी अपनाने वाला है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 4 के बारे में एक रोमांचक बात यह है कि इसमें Apple के अपने इन-हाउस सेलुलर मॉडेम को शामिल किए जाने की उम्मीद भी जताई गई है. इसके अलावा नए iPhone SE 4 की कीमत पुराने वाले से ज्यादा हो सकती है, लेकिन iOS की दुनिया में आने के लिए यह अभी भी ज्यादातर लोगों के बजट में हो सकता है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन भी काफी हैरान करने वाले हो सकते हैं. आपको बता दें कि iPhone SE 4 को ब्रांडिंग में बदलाव के बाद iPhone 16e कहा जा सकता है. साथ ही Apple के इन-हाउस 5G मॉडेम, डायनेमिक आइलैंड और iPhone 14 की याद दिलाने वाला डिजाइन भी यूजर्स को आकर्षित कर सकता है. साथ ही यह फोन IP68 रेटेड हो सकता है, जो 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर पानी में आसानी काम कर सकता है.
iPhone SE के सारे मॉडल्स
- iPhone SE (थर्ड जेनरेशन) : मार्च 2022
- iPhone SE (सेकंड जेनरेशन) : अप्रैल 2020
- iPhone SE (फर्स्ट जेनरेशन) : मार्च 2016
iPhone SE 4 का कैमरा
फोटोग्राफी के मामले में iPhone SE 4 कम बजट में यूजर्स के लिए काफी बेटर ऑप्शन बन सकता है. जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स और लीक वीडियो के मुताबित इस फोन में 48MP रियर कैमरा होने की उम्मीद है. कुछ टिप्सटर का मानना है कि इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. टेक वेबसाइट GSM Arena के मुताबिक पहले की तरह फोन में OIS, क्वाड-LED डुअल-टोन फ्लैश, HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं है Samsung Galaxy S25 Series के AI फीचर्स, जानें Price और Spec
साथ ही यूजर्स 4K और स्टीरियो साउंड रिकॉर्ड का भी ऑप्शन मिलेगा. साथ ही 48MP का रियर कैमरा फोटो क्वालिटी और लो-लाइट परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण सुधार ला सकता है. साथ ही फोन में 12 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जो बायोमेट्रिक्स सेंसर के साथ आता है. बता दें कि iPhone SE 3 में यूजर्स को 12 MP का रियर और 7 MP का फ्रंट कैमरा मिला था.
iPhone SE 4 का डिस्प्ले
यूजर्स को इस फोन में बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. 6.1 इंच का डिस्प्ले इस फोन में यूजर्स को मिलेगा. साथ ही यूजर्स को सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो HDR10 को सपोर्ट करेगा. ब्राइटनेस के मामले में भी यह फोन अलग होगा. 800 निट्स (HBM) और 1200 निट्स (पीक) के साथ यह फोन काफी ब्राइट डिस्प्ले एक्सपीरिएंस देगा. टेक वेबसाइट GSM Arena के मुताबिक डिस्प्ले पैनल सिरेमिक शील्ड ग्लास का होगा. इसके पहले iPhone SE 3 में यूजर्स को रेटिना IPS LCD मिला था, जो 4.7 इंच का था.
iPhone SE 4 में चिप सेट
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 4 में A18 चिप सेट मिल सकता है. ऐसे में iPhone SE 4 के बैटरी लाइफ बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है. हेक्सा-कोर और 5-कोर ग्राफिक्स के साथ Apple GPU से लैस यह फोन यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस देगा. साथ ही यह फोन iOS 18 पर चलेगा, जो iOS 18.2.1 में अपग्रेड करने योग्य होगा. बता दें कि iPhone SE 3 में यूजर्स को iOS 15.4 मिला था. वहीं, Apple A15 बायोनिक चिपसेट के साथ यह फोन मार्केट में लॉन्च हुआ था.
iPhone SE 4 में स्टोरेज ऑप्शन
स्टोरेज और परफॉर्मेंस की बात करें, तो iPhone SE 4 में 6GB रैम कॉन्फिगरेशन देखने को मिल सकता है. वहीं, स्टोरेज के मामले में 128GB और 256GB का ऑप्शन यूजर्स को मिल सकता है. हालांकि, अलग से इस फोन में मेमोरी कार्ड लगाने की जगह नहीं मिलती है. इससे पहले iPhone SE 3 4GB रैम के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ था. इस दौरान यूजर्स को 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिला था.
यह भी पढ़ें: ChatGPT का Server डाउन, हजारों यूजर्स को हुई परेशानी, स्क्रीन पर दिखा ‘Error 503’
iPhone SE 4 का हाउसिंग पैनल
इसके अलावा फोन में ग्लास फ्रंट, ग्लास बैक और एल्यूमीनियम फ्रेम देखने को मिलेगा. साथ ही यह फोन ड्यूअल सिम (नैनो-सिम + ई सिम) को सपोर्ट करेगा. साथ ही यह फोन Apple Pay को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फोन IP68 रेटेड होगा, जो धूल और पानी से फोन को प्रोटेक्ट करेगा. iPhone SE 4 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर पानी में रह सकता है. बता दें कि इससे पहले iPhone SE 3 में यूजर्स को ग्लास फ्रंट, ग्लास बैक और एल्यूमीनियम फ्रेम मिला था.
iPhone SE 4 की भारत में कीमत
बता दें कि iPhone SE के सभी मॉडल्स iPhone सीरीज की तरह वार्षिक रिलीज शेड्यूल का पालन नहीं करता है. ऐसे में iPhone SE 4 के लिए यूजर्स को सितंबर तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, Apple की ओर से iPhone SE 4 के लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है. इनसाइडर्स के मुताबिक इस फोन मार्च या अप्रैल संभावित रिलीज का संकेत मिल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह फोन अपने ग्लोबल लॉन्च के बाद कुछ ही समय बाद ही भारत में आ सकता है. साथ ही कीमत की बात करें, तो Apple की ओर से इसे किफायती रेंज में रखे जाने की संभावना जताई गई है. ऐसे में अनुमान जताया गया है कि iPhone SE 4 की शुरुआती कीमत भारत में लगभग 49,900 रुपये तक तय की जा सकती है. ऐसे में यह फोन यह मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में तगड़ा प्रतिस्पर्धी बनाएगा, जो कम कीमत पर यूजर्स को प्रीमियम फीचर्स ऑफर करेगा.
यह भी पढ़ें: ISRO का 100वां मिशन 29 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें इस मिशन में क्या होने वाला है खास
Conclusion
इनसाइडर्स, जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स के मुताबिक Apple का अगला iPhone SE 4 की मार्च या अप्रैल के शुरुआत में लॉन्च हो जाएगा. Apple के अंदरूनी सूत्र मार्क गुरमन की नई पोस्ट भी इसी बात का संकेत देती है. साथ ही 49,900 रुपये तक कीमत में यह फोन फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग होगा. इसके अलावा iPhone SE 4 के साथ ही Apple के कई दूसरे प्रोडक्ट भी मार्केट में लॉन्च होंगे. इसमें Apple Silicon iMacs , M2 MacBook Pro लैपटॉप , iPad Air 5 और बहुत कुछ शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक iPhone SE 4 के अलावा, Apple की ओर से मार्च या अप्रैल तक iPad 11 और iPad Air को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई गई है. बता दें कि हम अभी Apple के मेगा लॉन्च इवेंट लॉन्च से 9 महीने दूर हैं, लेकिन इस बीच एक और ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे आईफोन के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, iPhone 17 सीरीज के बारे में लीक्स को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. इसके साथ ही iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स की भारत में प्राइस भी लीक हो गई है.
वहीं, iPhone 17 सीरीज के फोन में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air की है. बताया जा रहा है कि iPhone 17 Air एप्पल के Plus सीरीज को रिप्लेस कर देगा. साथ ही Air मॉडल Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone होने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये तक हो सकती है. वहीं, प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये तक तय की जा सकती है. इसके अलावा iPhone 17 Slim/Air की कीमत भारत में 89,900 रुपये तक भारत में मानी जा रही है. ऐसे में iPhone SE 4 के अलावा इसे लेकर भी iPhone यूजर्स के बीच काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: नए साल में पुराने फोन को करें Apple के iPhone 15 और 16 से अपग्रेड, मिल रही है धमाकेदार डील
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram