Home Science देखिए ISRO EOS-08 Satellite लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

देखिए ISRO EOS-08 Satellite लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

by Pooja Attri
0 comment
देखिए ISRO EOS-08 Satellite लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

ISRO EOS-08 Satellite Launch : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के द्वारा अपने छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम उड़ान के तहत EOS-08 लॉन्च हुआ.

16 August, 2024

ISRO EOS-08 Satellite Launch: 16 अगस्त की सुबह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम उड़ान के तहत उपग्रह EOS-08 को लॉन्च कर दिया है. इस सेटेलाइट को चेन्नई से लगभग 135 किमी पूर्व में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के अंतरिक्षयान से लॉन्च किया गया.

EOS-08 लॉन्चिंग

16 अगस्त की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर लॉन्च हुए EOS-08 की यह तीसरी और आखिरी उड़ान है.

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

चेन्नई से लगभग 135 Km पूर्व में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र अंतरिक्षयान से इसे लॉन्च किया गया.

SSLV-D1/EOS-02 मिशन

इससे पहले SSLV-D1/EOS-02 के मिशन ने साल 2022 के अगस्त में उपग्रहों को उसकी तय कक्षाओं में स्थापित नहीं किया था.

EOS-08 की दूसरी उड़ान

वहीं, EOS-08 की दूसरी उड़ान 10 फरवरी 2023 को सफलतापूर्वक लॉन्च की गई थी.

ISRO ने का पहला सफल प्रक्षेपण

बता दें कि ISRO ने 1 जनवरी, 2024 को PSLV-C58/XPoSat मिशन का सफल प्रक्षेपण किया था.

ISRO ने का दूसरा सफल प्रक्षेपण

वहीं, 17 फरवरी को GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन का सफल प्रक्षेपण हुआ था.

यहां आपको बता दें कि ISRO EOS-08 की लॉन्चिंग पहले 15 अगस्त को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर होने वाली थी, लेकिन इसे 1 घंटे की लॉन्च विंडो के साथ 16 अगस्त की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर रिशेड्यूल किया गया है.

यह भी पढ़ें: भारत की अंतरिक्ष में एक और उड़ान, जानिये ISRO EOS-08 Satellite की खूबियां

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00