Home International अंतरिक्ष पर्यटक बनने के बाद गोपी थोटाकुरा ने किया अनुभव साझा, कहा- भारत, अंतरिक्ष में है

अंतरिक्ष पर्यटक बनने के बाद गोपी थोटाकुरा ने किया अनुभव साझा, कहा- भारत, अंतरिक्ष में है

by Live Times
0 comment
space tourism flights

Indian Space Tourist : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें अंतरिक्ष उड़ान से यह कहते हुए सुना गया था कि भारत अंतरिक्ष में है. साथ ही छोटे भारतीय ध्वज को पकड़े हुए भी देखा गया.

20 May, 2024

Indian Space Tourist : अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस-25 मिशन में एक पर्यटक के रूप में एविएटर गोपी थोटाकुरा ने कहा कि अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बनने पर गर्व है. 30 वर्षीय थोटाकुरा और पांच अन्य को लेकर ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान रविवार को पश्चिम टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई और सफलतापूर्वक उतरी. वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक हैं और 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं.

पर्यटक को भारतीय ध्वज पकड़े होते हुए देखा गया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें अंतरिक्ष उड़ान से यह कहते हुए सुना गया था कि भारत अंतरिक्ष में है. साथ ही छोटे भारतीय ध्वज को पकड़े हुए भी देखा गया. आंध्र प्रदेश में जन्मे 30 वर्षीय उद्यमी और पायलट को एक बैनर पकड़े हुए भी देखा गया जिस पर लिखा था कि मैं हमारे टिकाऊ ग्रह के लिए एक पर्यावरण-योद्धा हूं. उड़ान में अन्य अंतरिक्ष यात्रियों में मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल, हेस, कैरोल स्कॉलर और पूर्व वायु सेना कप्तान एड ड्वाइट शामिल हैं, जिन्हें 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने देश के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना था. लेकिन उन्हें कभी ऐसा करने का अवसर नहीं मिला.

न्य शेपर्ड अब तक 37 लोगों को अंतरिक्ष भेज चुका है

क्रू के सभी सदस्य उड़ान भरने को लेकर उत्साहित थे. इस दल को मिलाकर न्यू शेपर्ड अब तक 37 लोगों को अंतरिक्ष में भेज चुका है. यह मिशन न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए 7वीं और इसके इतिहास में 25वीं मानव उड़ान थी. आज तक कार्यक्रम ने 31 मनुष्यों को कर्मन रेखा के ऊपर उड़ाया है, जो पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष के बीच प्रस्तावित पारंपरिक सीमा है. न्यू शेपर्ड ब्लू ओरिजिन द्वारा अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित एक पूरी तरह से प्रयोज्य उप-कक्षीय प्रक्षेपण यान है.

पायलट होने के साथ गोपी गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाए जाते हैं

ब्लू ओरिजिन के अनुसार गोपी एक पायलट और एविएटर भी हैं जिसने गाड़ी चलाने से पहले उड़ना सीख लिया. गोपी ने प्रिजर्व लाइफ कॉर्प की सह-स्थापना की. जो हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित समग्र कल्याण और व्यावहारिक स्वास्थ्य के लिए एक वैश्विक केंद्र है. व्यावसायिक रूप से जेट उड़ाने के अलावा वह बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन के साथ-साथ ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ाते हैं और एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में काम कर चुके हैं. आजीवन यात्री उनका सबसे हालिया साहसिक कार्य उन्हें तंजानिया में माउंट किलिमंजारो के शिखर पर ले गया.

ये भी पढ़ें- बीजिंग में अंतरराष्ट्रीय चाय संस्कृति महोत्सव हुआ आयोजित, 100 से ज्यादा ब्रांड किए गए पेश

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00