Is Number 13 Really Unlucky: दुनियाभर में नंबर 13 को बेहद अशुभ माना जाता है. आखिर ऐसा क्यों? आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं इसके पीछे की वजह.
13 September, 2024
Is Number 13 Really Unlucky: दुनिया के कई देशों में नंबर 13 को बेहद अशुभ माना जाता है, फिर चाहे भारत हो, अमेरिका हो या यूरोप का कोई भी देश क्यों न हो. इस नंबर से किसी काम को करना पसंद नहीं किया जाता. तमाम इमारतों में 13 नंबर का फ्लॉर तक नहीं बनवाया जाता. कई लोग इस दिन कोई जश्न या शुभ काम बिल्कुल नहीं करते. आखिर ऐसा क्यों? आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं इसके पीछे की वजह और हकीकत.
ज्योतिष शास्त्र की मान्यताएं
नंबर 13 पर बृहस्पति ग्रह का असर होता है. दरअसल, बृहस्पति ग्रह सौभाग्य का प्रतीक होता है. लेकिन जब किसी व्यक्ति की राशि में बृहस्पति 13वें स्थान पर होता है तो इसका व्यक्ति के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.
कठिनाइयों से भर जाता है जीवन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा में 13 चरण बताए गए हैं. ऐसे में जब किसी जातक की राशि में चंद्रमा 13वें चरण में होता है तो उसके जीवन में लॉस होने लगता है. दरअसल, मंगल ग्रह को आक्रामकता और ऊर्जा के साथ जोड़ा जाता है इसलिए इस ग्रह के राशि में 13वें स्थान पर होने से व्यक्ति का जीवन स्ट्रगल से भर जाता है.
हिंदू धर्म की मान्यताएं
इसके अलावा 13 नंबर को धार्मिक नजरिए से बेहद शुभ माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, त्रयोदशी तिथि पर भोलेनाथ की आराधना करना बेहद शुभ होता है. वहीं, महाशिवरात्रि भी माघ माह के 13वें दिन मनाई जाती है. वहीं, सावन और भाद्रपद की त्रयोदशी तिथि पर महिलाएं तीज का व्रत रखती हैं.
यह भी पढ़ें: Bhuvaneshwari Jayanti 2024: कब मनाई जाएगी भुवनेश्वरी जयंती? नोट कर लें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त