Wedding Rituals: विदाई के वक्त दुल्हन का सिर के ऊपर से चावल क्यों फेंकती है? आइए आज हम आपको इस रस्म के दिलचस्प वजह और अहमियत के बारे में बताएंगे.
19 November, 2024
Wedding Rituals: भारत एक ऐसा देश है जहां कई धर्म और अलग-अलग तरह की संस्कृति देखने को मिलती है. यही वजह है कि यहां की शादी बहुत अलग तरीके से की जाती है. भारत की शादियों में तरह-तरह की रस्में और रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं जिनकी अपनी लोक मान्यताएं प्रचलित हैं. इन्हीं में से एक है विदाई के वक्त दुल्हन का सिर के ऊपर से चावल फेंकना. आइए आज हम आपको इस रस्म के दिलचस्प वजह और अहमियत के बारे में बताएंगे.
जीवन में आगे बढ़ना
नई दुल्हन विदाई के दौरान अपने से सिर के ऊपर से चावल फेंकने की रस्म को करती है. यानी की जब वह मायके को छोड़कर अपने ससुराल जाने के लिए आगे बढ़ रही होती है. इस रस्म के अनुसार, दुल्हन चावलों को अपने सिर के ऊपर से 5 बार फेंकती हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें पीछे देखने की मनाही होती है.
पूरी नजर से बचाना
इस दौरान दुल्हन द्वारा फेंके गए चावलों को उसकी मां और बाकी की महिलाएं अपने आंचल की मदद से नीचे गिरने से बचाती हैं. रस्म के बाद आंचल में समेटे गए इन चावलों को मायके में संभालकर रखा जाता है. लड़की को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. मान्यता के अनुसार, नई दुल्हन घर से निकलते हुए परिवार को दुआएं, धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि देती है.
परिवार के प्रति आभार
इसके अलावा नई दुल्हन अपने घर-परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए भी अपने सिर के ऊपर से चावलों को फेंकती है. इस रस्म के जरिए लड़की अब तक उन्हें प्यार और सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करती है इसलिए विदाई के समय सिर के ऊपर से चावल फेंकने की रस्म को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024 : किन राशिवालों को मिलेगा लाभ और किनका होगा बुरा हाल ? जानें साप्ताहिक राशिफल