EID 2025 : रमजान का पाक महीना 2 मार्च से शुरू हुआ था और अब भी चल रहा है.1 महीने तक रखे रोजे को खत्म करने के बाद ईद का त्याहोर मनाया जाता है. इस साल ईद उल फितर कब मनाई जाएगी, आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं.
EID 2025 : रमजान का पाक महीना चल रहा है. यह महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. ऐसे में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रमजान के पूरे महीने रोजे रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं. वहीं,1 महीने के रमजान के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है जो शव्वाल इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना होता है और ईद-उल-फितर त्योहार इस महीने की शुरुआत में मनाया जाता है. ऐसे में लोगों को ईद की तारीखों को लेकर काफी कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में इस आर्टिकल के जरिए आप इस कन्फ्यूजन को दूर कर सकते हैं.

बाजारों में दिख रही है रौनक
आपको बता दें कि ईद उल फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. वहीं, अब जल्द ही ये पर्व दस्तक देे वाला है जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू होने लगी हैं और बाजारों में ईद की रौनक दिखना शुरू हो गई है. रमजान के महीने में रोजा रख अल्लाह की इबादत की जाती है. सुबह की सहरी और शाम की इफ्तार से इतर रोजा रखने वाले दिनभर में न तो पानी पीते हैं, न ही किसी तरह का अन्न खाते हैं. जब रमजान खत्म होते हैं तो चांद के दीदार के साथ ही ईद का पर्व मनाया जाता है. बता दें कि इस साल 2 मार्च से रमजान की शुरूआत हुई थी. ऐसे में ईद उल फितर कब मनाई जाएगी इसे लेकर बहुत से लोगों में उलझन की स्थिति बनने लगी है. ऐसे में यहां जानिए इस साल किस दिन मनाई जाएगी ईद.

कब मनाई जाएगी ईद?
गौरतलब है कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान के अगले महीने यानी शव्वाल के पहले दिन ईद मनाई जाती है. भारत में चांद के दीदार के साथ 2 मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हुई थी. अब शव्वाल का चांद देखकर ही रमजान खत्म होंगे और ईद मनाई जाएगी. रमजान 30 दिन के रखे जाते हैं और इसीलिए 1 अप्रैल के दिन ईद मनाई जाएगी. लेकिन, अगर चांद 30 मार्च की रात नजर आता है तो ऐसे में 31 मार्च के दिन ईद मनाई जाएगी. हालांकि, संभावना 31 मार्च के दिन चांद दिखने और 1 अप्रैल यानी मंगलवार को ईद मनाने की है.

सऊदी अरब से एक दिन बार मनाया जाएगा ईद
आपको बता दें कि भारत और सऊदी अरब के समय में 4 घंटे का अंतर होता है. यही वजह है कि आमतौर पर भारत में ईद सऊदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद मनाया जाता है. वहीं, भारत का केरल एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सऊदी अरब के अनुसार ईद मनाई जाती है. इसलिए आमतौर पर केरल में एक दिन पहले ईद मन जाती है और बाकी राज्यों में ईद की छुट्टी एक दिन बाद होती है.
यह भी पढ़ें: ‘A’ Letter Names Of Girls: बेटी के इतने प्यारे नाम कि हर कोई करेगा तारीफ, घर आई लक्ष्मी पर सब…