Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच धमकी वाला वीडियो जारी होने के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान हिंसा की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अधिकारी अमिताभ यश ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मेले क्षेत्र का लिया जायजा
मेला क्षेत्र का जायजा लेने के बाद ADG अमिताभ यश ने कहा कि यहां हमेशा कुंभ में धमकियां आती रही हैं. यूपी पुलिस डील करती रही है. ये बात सही है कि इस बार सुरक्षा बहुत टाइट है, हाल की हुई घटनाओं और धमकियों को देखते पूरी ATS और STF की टीमें सुरक्षा का खास ख्याल रख रही हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए और इसके अलावा इंटेलिजेंस कलेक्शन डिफरेंट लेवल पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय ये सब किया जा रहा है. ऐसी धमकियों से निपटना यूपी पुलिस को आता है. हम इसे अच्छे से निपटेंगे.
हजारों बलों की हुई तैनाती
SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा कि जल, नभ, थल तीनों पर ही हमारी व्यवस्थाएं हैं. जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि हमारे 56 थाने हैं, 155 चौकियां हैं. सिटी और मेला एरिया मिलाकर हमने 50,000 से अधिक बल लगाया हुआ है मेले की सुरक्षा के लिए. जल में जैसा की आप यहीं देख रहे हैं जेट्टी हैं, जल बैरिकेडिंग लगाया हुआ है. स्टीमर बोट हैं, प्रशिक्षित बल हैं. 10 बाढ़ राहत कंपनी है.
अत्याधुनिक उपकरण का भी इस्तमाल
किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तमाल किया जाएगा. किसी को भी डूबने से बचाने के लिए हमारे पास रोबोटिक बॉय हैं. हमने एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगवाया है. जहां तक की नभ की बात है तो हमने ड्रोन सिस्टम लगाया है. हमारे समस्त मेला एरिया में सीसीटीवी लगा हुआ है. एक-एक इंच पर हमारी नजर है, कहीं भी अगर कोई शरारती तत्व कुछ करने की कोशिश करेगा तो हम कब्जे में ले लेंगे. हमारी एटीएस की कमांडो टीम और जल पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व, राष्ट्र-विरोधी तत्व या शरारती तत्व इधर न आने पाए.
मामला हुआ दर्ज
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के सामने आने के बाद पीलीभीत में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें एक शख्स कथित तौर पर प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आतंक फैलाने की धमकी दे रहा है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में शख्स ने मकर संक्रांति के मौके पर यानी 14 जनवरी को, मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और बसंत पंचमी पर तीन फरवरी को आतंक फैलाने की धमकी दी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 में दुनिया भर से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तियों की आने की संभावना है, इसलिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्त कर दिया है. प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक किया जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. इसमें आम नागरिकों के अलावा कई विशिष्ठ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को काम करने के लिए 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी की सुविधा, जोरों पर चल रही हैं तैयारियां