Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेला शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में यह खबरों का विषय बना हुआ है.
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है. महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक है. प्रशासन ने मेले में आने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं और सैलानियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. इनमें नए पुल बनाना, सड़कों की मरम्मत, रहने के लिए तम्बू लगाना और बुनियादी ढांचा मजबूत करना शामिल है. इस बीच नाविक समुदाय को भी मेला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, महाकुंभ शुरू होते ही नाविकों के लिए भी रोजगार के बड़े अवसर खुल जाएंगे.
अच्छी कमाई की है उम्मीद
नाविकों को मेले के दौरान अच्छी कमाई की उम्मीद हैं. अधिकारियों का अनुमान है कि 45 दिन चलने वाले महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है. वहीं, नाविकों ने बताया कि मेले के दौरान प्रयागराज में करीब 10 हजार नावें चलेंगी. इसे लेकर नाविकों समेत अन्य व्यपारी वर्ग भी काफी उत्साहित है.
नाविकों ने व्यक्त की भावना
इस मुद्दे पर बात करते हुए नाविक पिंटू निषाद ने कहा कि रौनक बहुत ज्यादा है पिछले बार से. ये माना जा रहा है कि 40 करोड़ जनता जब आएगी यहां पर तो उनके लिए हम लोग क्या कर सकते हैं? वहीं, एक अन्य ने कहा कि आमदनी अच्छी होती है. इसमें कोई दो राय नहीं है. पब्लिक यहां आते है तो यहां धाम में दान-पुण्य ही करने आते हैं. तो इस हिसाब से मान्यता दिया जाए तो उनके आने से ही हम लोगों का रोजगार और घर में सब सिस्टम चलता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आग का मुकाबला करने को तैयार दमकल विभाग, दुर्घटनाओं से बचाव के लिए शुरू हुए नया अभियान