26 December 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मोदी ने कहा कि सिख गुरुओं ने भारतीयों को अपनी भूमि के गौरव के लिए जीना सिखाया। देश को बेहतर और विकसित बनाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम किया। उनके बलिदान को न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी कार्यक्रमों के जरिए याद किया जा रहा है। भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी।उनके महान कार्यों से सीखेगी। इस अवसर पर पीएम ने युवाओं के एक मार्च-पास्ट को भी रवाना किया।
आपको बता दें कि वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के बेटों के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री का युवाओं को संदेश…
- हमारी सरकार के पास युवाओं के असीमित सपनों को पूरा करने के लिए रोडमैप है।
- युवाओं के लिए सरकार की नीति स्पष्ट है। उसकी नीयत में कोई खोट नहीं है।
- युवा अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें ।
- फिट होंगे तो अपने करियर और जीवन में ‘सुपर हिट’ होंगे।
- युवा अच्छा आहार लें। नशीले पदार्थों से रहें दूर।
- धार्मिक नेता और सामाजिक संगठन नशे के खिलाफ शुरू करें आंदोलन
- आज जब भारत को अपनी विरासत पर गर्व है, तो उसे देखने का दुनिया का नजरिया भी बदला है।
- भारत, दुनिया के सबसे ज्यादा युवा देशों में से एक है।
- इतना युवा तो भारत में आजादी की लड़ाई के वक्त भी नहीं था। लेकिन तब भी उस युवाशक्ति ने देश को आजादी दिलाई।
- युवाशक्ति भारत को किस ऊंचाई पर ले जा सकती है। ये कल्पना से परे है।
- आज का भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकल रहा है।
- भारत को अपने लोगों पर, अपने सामर्थ्य पर, अपनी प्रेरणाओं पर पूरा भरोसा है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।