20 January 2024
प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के हाथी को खाना खिलाकर पीएम ने आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने मंदिर में कंब रामायण के छंदों का पाठ भी सुना। पीएम ने इस दौरान पारंपरिक तमिल पोशाक पहन रखी थी। आपको बता दें कि श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं ।
पीएम को मुकुट किया गया भेंट
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारियों ने भगवान विष्णु के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाने वाला मुकुट पीएम मोदी को भेंट में दिया। मंदिर जाने से पहले पीएम ने राज्यपाल आरएन रवि के साथ राजभवन में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। पीएम चेन्नई से अपनी कार में यहां पहुंचे। रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े थे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सड़क पर देखने को मिली है। इसके बाद पीएम का रामेश्वरम के अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था।
मंदिर का इतिहास
तमिल में अपने इष्टदेव को रंगनाथर के नाम से जाना जाता है। श्री रंगनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु के प्राचीन मंदिरों में से एक है। ये मंदिर संगम युग का बताया जा रहा है। कई राजाओं ने इस मंदिर को विस्तारित करने की कोशिश की है। चोल, पांड्य, होयसल और विजयनगर साम्राज्य ने मंदिर को बनाने में अपना योगदान दिया है। श्री रंगनाथस्वामी मंदिर एक द्वीप पर मौजूद है, जो कि कावेरी और कोल्लीदम नदियों के संगम से बना है।