North India Temples: भारत का वह उत्तरी भाग जहां कई पवित्र मंदिर मौजूद हैं. आज हम इन मंदिरों के बारे में जानेंगे, जिनके दर्शन से पूरी होती है भक्तों की सारी इच्छा.
North India Temples: भारत का उत्तरी भाग कई धार्मिक स्थलों और तीर्थ स्थलों से भरा हुआ है. उत्तरी भाग गंगा के तट से लेकर हिमालय के विशाल बर्फ से ढके पहाड़ों तक फैला हुआ है. उत्तर भारत को धर्म की भूमि भी कहा जाता है. इस भाग में अमरनाथ, केदारनाथ, वैष्णो देवी और वृंदावन जैसे कई धार्मिक स्थल शामिल हैं, जो पूरे साल तीर्थ यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
उत्तर भारत के 11 प्राचीन मंदिर
बद्रीनाथ मंदिर- चमोली, उत्तराखंड
प्रेम मंदिर- वृन्दावन, उत्तर प्रदेश
केदारनाथ मंदिर – रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड
काशी विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
अमरनाथ गुफा मंदिर – जम्मू और कश्मीर
अक्षरधाम मंदिर – दिल्ली
श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर – दिल्ली
रणकपुर मंदिर – पाली, राजस्थान
मनसा देवी मंदिर – हरिद्वार, उत्तराखंड
इस्कॉन मंदिर – वृन्दावन, उत्तर प्रदेश
वैष्णो देवी – कटरा, जम्मू और कश्मीर
बद्रीनाथ मंदिर-चमोली, उत्तराखंड
भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ का यह मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है. ये मंदिर चार धाम में से एक है. यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 10,827 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. बद्रीनाथ भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. हिंदुओं के लिए यह मंदिर आस्था की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा सकता है. बद्रीनाथ उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है.
प्रेम मंदिर- वृन्दावन, उत्तर प्रदेश
भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर की उत्तर भारत में अलग ही पहचान है. प्रेम मंदिर उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मंदिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है. यह मंदिर मां सीता और राम के साथ-साथ राधा और कृष्ण के प्रेम का सम्मान करता है.
केदारनाथ मंदिर – रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड
उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में बसा केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. केदारनाथ, जिसका अर्थ होता है क्षेत्र का भगवान. यह मंदिर 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि मंदिर का निर्माण शुरू में पांडवों ने करवाया था और बाद में 8वीं शताब्दी में आदि-शंकराचार्य ने इसकी पुनः स्थापना की थी. उत्तर भारत का प्रसिद्ध यह मंदिर 3,583 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
काशी विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
गंगा के तट पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है और यह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है. यह भगवान शिव का मंदिर है और इसे भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इतिहास की मानें तो इस मंदिर को कई बार नष्ट किया गया है और बनाया गया है.
अमरनाथ गुफा मंदिर – जम्मू और कश्मीर
अमरनाथ गुफा मंदिर कश्मीर क्षेत्र के सबसे पवित्र और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. हर साल यहां लाखों धार्मिक हिंदू दर्शन के लिए आते हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से आयोजित यह पवित्र यात्रा जुलाई और अगस्त में होती है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि गुफा के अंदर बर्फ से शिवलिंग बनता है.
वैष्णो देवी – कटरा, जम्मू और कश्मीर
वैष्णो देवी मंदिर जम्मू और कश्मीर राज्य के कटरा में त्रिकुट पर्वत पर स्थित है. यह मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है और देवी वैष्णो को समर्पित है. मुख्य मंदिर गुफा में स्थित है, जहां भक्त मां के दर्शन के लिए आते हैं. यहां पर भक्त अपनी मनोकामनाओं के पूर्ति के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें: November 2024 Festival Lists: नवंबर के महीने में भी होगी त्योहारों की बौछार, यहां है पूरी लिस्ट