Lord Ayyappa Kerala: केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के पास अपना खुद का डाकघर और पिन कोड नंबर है. पिछले 50 वर्षों से ये डाकघर भक्तों की सेवा कर रहा है.
Lord Ayyappa Kerala: केरल के सबरीमाला में पवित्र मंडला-मगरविलक्कू महोत्सव की शुरुआत 16 नवंबर से हो चुकी है. इस महोत्सव में सन्निधानम डाकघर का विशेष महत्व है. जो केवल मंडला-मगरविलक्कू महोत्सव और विशु के दौरान ही खुलता है.
Lord Ayyappa Kerala: भगवान अयप्पा का अपना विशेष पिन कोड भी
सन्निधानम डाकघर का अपना विशेष पिन कोड 689713 है. भारत में खुद का डाकघर सिर्फ दो ही संस्थाओं के पास हैं जिसमें पहला देश के राष्ट्रपति हैं और दूसरा डाकघर भगवान अयप्पा के पास है.
Lord Ayyappa Kerala: 50 सालों से कार्यरत है डाकघर
भगवान अयप्पा के लिए समर्पित ये डाकघर 50 सालों से कार्यरत है। सालाना तीर्थयात्रा सीजन के अलावा ये विशु के दौरान भी भक्तों की सेवा करता है. इस डाकघर में पोस्टमास्टर एम. मनोज कुमार के अलावा चार कर्मचारी भी कार्यरत हैं.
Lord Ayyappa Kerala: भक्तों की सभी जरूरतें डाकघर से होती हैं पूरी
“सबरीमाला सन्निधानम डाकघर केवल मंडला मकरविलक्कू के दौरान काम करना शुरू करता है. पिछले 50 वर्षों से यह कार्यालय मंडला मकरविलक्कू और विशु सीजन के दौरान लगातार काम करता है. अयप्पा भक्तों की सभी प्रकार की डाक जरूरतें यहां पूरी होती हैं. डाकघर का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले भक्तों की जरूरतों को पूरा करना है.
Lord Ayyappa Kerala: भक्तों के लिए भेजे गए पत्रों को भी मैनेज करता है डाकघर
सन्निधानम डाकघर देशभर से भगवान अयप्पा के लिए आए पत्रों और मनीऑर्डर प्राप्त करने के अलावा भक्तों के लिए उनके घरों तक भेजे गए पत्रों को भी मैनेज करता है.
Lord Ayyappa Kerala: डाकघर का अपना विशेष टिकट
सन्निधानम डाकघर का अपना विशेष टिकट भी है जिसमें भगवान अयप्पा की छवि के साथ ही गर्भगृह की 18 सीढ़ियां हैं, जिसे पदिनेट्टाम पडी भी कहा जाता है. भक्त इस डाक टिकट को भगवान का स्मृति चिन्ह मानते हैं.