Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में की दिग्गज पवित्र डुबकी लगा चुकें हैं. इस बीच भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी स्नान किया.
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इस बीच इस महापर्व में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फूलों के साथ उनका स्वागत किया. उन्होंने आज यानी मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन-पूजन कर संगम पर पावन त्रिवेणी में स्नान किया.
संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ में स्नान के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक प्रयागराज पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं. इस बीच भूटान नरेश और योगी ने संगम में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री भूटान नरेश के साथ सुबह बमरौली एयरपोर्ट पहुचें. वह 10:50 बजे किला घाट गए, घाट से संगम नोज आए और फिर 12 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. यहां स्नान-पूजन के बाद 12:25 बजे अक्षयवट दर्शन करेंगे, 12:45 बजे हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे.
ताज होटल में की मुलाकात
लखनऊ के ताज होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भूटान नरेश के साथ मुलाकात की. भूटान नरेश के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से रात के भोजन का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर उनका स्वागत किया.
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
इस दौरान भूटान नरेश ने राजभवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. उनके साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भारत-भूटान संबंधों पर विस्तृत चर्चा की और दोनों देशों की संस्कृति और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया.
यह भी पढ़ें: जानें क्यों 4 फरवरी को मनाते हैं वर्ल्ड कैंसर डे, इस मौके पर पढ़ें इसका इतिहास और महत्व