Kamakhya Devi Temple: अंबुबाची मेले के मौके पर पिछले 4 दिनों से बंद प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
26 June, 2024
Kamakhya Devi Temple: गुवाहाटी के पास स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर के दरवाजे अंबुबाची मेले के मौके पर भक्तों के लिए फिर से खोल दिए गए. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब देवी कामाख्या मासिक धर्म से गुजरती हैं तो मंदिर के द्वार प्रतीकात्मक रूप से 4 दिनों के लिए बंद कर दिए जाते हैं.
हर साल जून में होता है अंबुबाची मेला
अंबुबाची मेला हर साल जून के महीने में आयोजित किया जाता है. इस बार अंबुबाची मेला 22 जून को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया. कामरूप महानगर जिले के एक अधिकारी ने कहा कि मेले की शुरुआत से लेकर अब तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस मेले में आ चुके हैं. अंबुबाची मेला राज्य में पर्यटन के लिहाज से सबसे अहम मेला माना जाता है.
मेले की सुरक्षा के लिए है व्यवस्था
मेला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि मेले की सुरक्षा पक्की करने के लिए अंबुबाची मेले में पुलिस कर्मियों, स्वयंसेवकों, निजी सुरक्षा गार्डों और दूसरे लोगों को तैनात किया गया है. मेले में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यह इंतजाम किया गया है.