IMD weather today : उत्तर भारत एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा, कई राज्यों में लू चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर जारी किया गया है.
IMD weather today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्य एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में हैं. उधर, दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बारिश हो रही है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को आगामी 7 दिनों के दौरान तेज धूप, झुलसाने वाली गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली है. ऐसे में मंगलवार और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में चलेगी लू
इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहने के साथ कई स्थानों पर झुलसाने वाली गर्मी होगी और लू भी चलेगी. दिन के दौरान 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद IMD की ओर से जताई गई है. इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से आगामी सप्ताह में कुछ राहत मिल सकती है, जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो.
24 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट
उधर, मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय कर्नाटक में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह दक्षिण कोंकण गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में भी बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भी जारी रहेगा. कुछ ऐसी ही स्थिति सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी रहेगी. इसके साथ ही दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के अलावा, दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है.
कहां-कहां चलेगी लू
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से संभल कर यात्रा करने और लू से बचने के इंतजाम करने के लिए कहा है. इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू से लेकर भीषण लू चल सकती है.