प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के जारी एक स्टडी के अनुसार, भारत में हिंदू आबादी कम हो चुकी है. वहीं मुस्लिम समेत कई अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी बढ़ी है.
09 May, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि मुस्लिमों की बढ़ती आबादी और घटती हिंदू की आबादी से पता चलता है कि देश अब खतरे में है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इससे निपटने के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया तो ये देश के लिए खतरनाक साबित होगा. प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के जारी एक स्टडी के अनुसार, भारत में हिंदू आबादी कम हो चुकी है. वहीं मुस्लिम समेत कई अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी बढ़ी है. इस अवधि में जैन और पारसियों की संख्या में कमी आई है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताई चिंता
वर्ष 1950 और 2015 के बीच भारत में मुस्लिम आबादी में 43.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ईसाइयों में 5.38 प्रतिशत, सिखों में 6.58 प्रतिशत और बौद्धों में काफी साधारण बढ़ोतरी देखी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मुसलमान जो 8 प्रतिशत थे अब बढ़कर आकड़े 20 हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि देश में 1947 में लोग कहते हैं कि लगभग 88 प्रतिशत आबादी हमारी थी. अब 90 प्रतिशत से घटकर हम 70 प्रतिशत पर आ गए हैं.
कांग्रेसियों ने बिहार सहित तमाम देश को बनाया धर्मशाला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि ये कांग्रेसियों ने बिहार सहित तमाम देश को धर्मशाला बना दिया 1971 में जो बांग्लादेश से जब बांग्लादेशी घुसपैठी आए उस समय इन्होंने एक तरह से चारागाह बना दिया भारत को. रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक कांग्रेसियों ने बनाया और ये भारत के सनातन को खत्म करने की एक साजिश भी है.
मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के लिए खतरा
मुसलमानों की बढ़ती हुई जनसंख्या हिंदुओं का गिरता हुआ जनसंख्या ये एक चिंताजनक स्थिति है अगर इसमें हम नहीं चेतते. कोई कानून नहीं बना तो आने वालों दिनों में बाढ़ भारत के लिए समस्या बन जाएगी.
यह भी पढ़ें : Poonch Terror Attack: पुंछ में आतंकियों को पकड़ने के लिए छठे दिन भी जारी सर्च ऑपरेशन