Gautam Adani visits Maha Kumbh : बिजनेस टाइकून गौतम अडानी ने आज यानी मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया.
Gautam Adani visits Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महापर्व महाकुंभ में आस्था, अध्यात्म और सेवा का माहौल बना हुआ है. देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगाकर पापों से मुक्ति की कामना कर रहे हैं. इस बीच प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को महाकुंभ में पुण्य के भागी बनें. अडानी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी थीं. उनका पहला पड़ाव कुंभ में स्थापित इस्कॉन शिविर था.
कई कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
वह इस्कॉन के शिविर में जाएंगे और बंधवा स्थित लेटे हनुमान जी का दर्शन भी करेंगे. इसके लिए इस्कॉन की तरफ से जोरों की तैयारियां की गईं हैं. इस्कॉन के शिविर में गौतम अदाणी भंडारा प्रसाद स्थल पर कुछ देर अपनी सेवा देंगे. अदाणी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है. अदाणी समूह इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है.
श्रद्धालुओं को महा प्रसाद बांट रहा अदाणी समूह
यहां बता दें कि हर रोज एक लाख श्रद्धालुओं को महा प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. ये महा प्रसाद अदाणी समूह की ओर से किया जा रहा है. इसके अलावा एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण किया जा रहा है. गौतम अदाणी इन सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता देंगे. इस दौरान वह संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे.
भोजन का भी हो रहा है प्रबंध
आपको बता दें कि उद्योगपति गौतम अदाणी महाकुंभ में हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन करा रहे हैं. खाने में रोटी, दाल, चावल, सब्जी और मिठाई दी जा रही है. इसके लिए अडानी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के साथ हाथ मिलाया था. डीएसए ग्राउंड के पास महारसोई बनाई गई है, जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.
ग्रुप कर रहा है मदद
इन सब चीजों के अलावा श्रद्धालुओं की मदद के लिए ग्रुप वाहन भी उपलब्ध करा रहा हैं. अदाणी समूह की पहल महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए न केवल मददगार बनी है, उनकी आस्था से भरी इस यात्रा को भी बेहद खास बना रही है.
यह भी पढ़ें: कौन है महाकुंभ की मोनालिसा जिनकी खूबसूरती बनी उसकी दुश्मन, हर तरफ हो रही वायरल; देखें तस्वीरें