Surya Grahan In India 2025 : साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने वाला है. ऐसे में यहां जानिए कि यह ग्रहण किस तरह का होगा, इसे किन-किन हिस्सों से देखा जा सकेगा और इसका सूतक काल भारत में लगेगा या नहीं.
Surya Grahan In India 2025 : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, 2025 को लगने जा रहा है. ज्योतिषों ने इस सूर्य ग्रहण को काफी अहम बताया है क्योंकि इस दिन शनि अमावस्या, शनि गोचर भी लग रहा है. यह मीन राशि और भाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. सौरमंडल में भले ही इसका असर कम पड़े पर ज्योतिष के अनुसार इसका लाभदायक या हानिकारक असर होगा जो लंबे समय तक दिखेंगा.
इस बार का खास है ग्रहण
यहां बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना बताया गया है, जो आध्यात्म के दृष्टि से बहुत महत्व रखते हैं. आपको बता दें कि इस बार का सूर्य ग्रहण आंशिक होने वाला है. जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है तो सूर्य ग्रहण लगता है. ऐसे में भारत में इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि ये ग्रहण कब लगेगा, कितने बजे दिखेगा? आइे इसे लेकर जानते हैं पूरी डिटेल.
भारत में कब और कितने बजे लगेगा ग्रहण?
गौरतलब है कि भारत में पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि यानी 29 मार्च को लगेगा. ये भारत में दिखाई नहीं देगा. भारते के अलावा ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर में भी दिखाई देगा. वहीं, भारत के समय के अनुसार, 29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और 6 बजकर 14 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं?
यहां बता दें कि ग्रहण का सूतक काल वह टाइम होता है जिसे धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है. सूतक काल में बहुत से कामों के लिए मनाही होती है. सूतक काल ग्रहण लगने के 9 से 12 घंटे पहले से लग जाता है. हालांकि, ये तब ही मान्य होता है जब उस जगह पर सूर्य ग्रहण देखा जा रहा हो. भारत की बात करें तो यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा इसीलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
सूर्य ग्रहण के समय इन कामों को करने से बचें
बता दें कि सूर्य ग्रहण के दौरान कई ऐसे काम होते हैं जिनको करना बिल्कुल मना होता है. ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करें. ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचें. वहीं, इस समय पर भगवान की उपासना करना चाहिए.
खाना-पीना भी होता है वर्जित
आपको बता दें कि धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना नहीं चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सेहत पर गलत असर पड़ता है. यह भी बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सारे पुण्य खत्म हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इस साल भारत में कब मनाई जाएगी ईद, जानें ईद उल फितर की सही तारीख; बाजारों में दिखने लगी रौनक