Puri Firecracker Burn Injuries : ओडिशा के पुरी में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया. भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 15 लोग झुलस गए.
30 May, 2024
Puri Firecracker Burn Injuries : ओडिशा के पुरी में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया. भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 15 लोग झुलस गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए आए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी, तब ही पटाखों के ढेर में एक चिंगारी गिर गई और विस्फोट हो गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4 लोगों की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात जब यह दुर्घटना हुई, उस समय सैकड़ों लोग नरेंद्र पुष्करिणी नामक जलाशय के तट पर एकत्र हुए थे, तब ही यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि जलते पटाखों की चपेट में वहां मौजूद लोग आ गए और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए. एक डॉक्टर ने बताया कि घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा.CM पटनायक ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘पुरी नरेंद्र पूल के पास दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. इसने मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया है. घायलों का सारा इलाज खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा. प्रभु से सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
अन्य अहम खबरों के लिए जुड़े रहें https://www.livetimes.news/