Diwali 2024 Par Kya Nahi Dena Chahiye: आज हम आपको बताएंगे कि दीवाली पर कौन सी चीजें दान में नहीं देनी चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
31 October, 2024
Diwali 2024 Par Kya Nahi Dena Chahiye: दीवाली हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. देशभर में दीवाली का पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेंट में मिठाइयां और उपहार देते हैं. दीवाली की शाम मां लक्ष्मी का पूजन और दीपक जलाकर घर को रोशन किया जाता है. हालांकि, कई ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें दीवाली के मौके पर किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आइए ज्योतिषाचार्य डा. अल्पना मिश्रा (Dr.Alpana Mishra, Astrologer Plam Redar & Vastu Visheshgya) से जानते हैं दीवाली के दिन कौन सी चीजों का दान नहीं करना चाहिए.
घी और तेल
दीवाली वाले दिन आग लगाने वाली चीजों का लेनदेन बेहद अशुभ होता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप इस दिन घी और तेल का दान भूलकर भी न करें.
नमक
दीवाली वाले दिन नमक का दान करने से रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है. ऐसे में भूलकर भी नमक का दान दीवाली वाले दिन नहीं करना चाहिए.
पैसा
दीवाली की शाम पैसों का लेनदेन बेहद अशुभ माना गया है. इस दिन किसी की बकाया पेमेंट भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना मां लक्ष्मी को घर से विदा करने के समान माना जाता है.
लोहे की चीजें
लोहे का संबंध राहु से होता है इसलिए दीवाली वाले दिन लोहे की चीजें खरीदना या किसी को भेंट करना विपत्ति और दुर्भाग्य को बढ़ावा देती हैं.
काले रंग की चीजें
काला रंग अशुभता का प्रतीक है दीवाली वाले दिन काली चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा नुकीली चीजें दुर्भाग्य और नकारात्मकता को बढ़ावा देने का काम करती हैं.
टूटी-फूटी हुई चीजें
टूटी हुई चीजें दुर्भाग्य और असफलता को आकर्षित करती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दीवाली वाले दिन भूलकर भी चटकी या टूटी हुई चीजों का दान न करें.
दीवाली पर इन चीजों का करें दान
अनाज – दीवाली पर गरीब और जरूरतमंदों को अनाज का दान करना बेहद शुभकारी है.
कपड़े – दीवाली वाले दिन कपड़ों का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.
फल – दीवाली के दिन फल का दान करने से स्वास्थ्य और समृद्धि में वृद्धि होती है.
मिठाई – दीवाली के दिन मिठाइयों का दान करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2024: दीवाली से ठीक पहले क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी ? जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी