Dhanteras 2024 Date: साल 2024 में धनतेरस को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आइए जानते हैं धनतेरस की सटीक तारीख.
17 October, 2024
Dhanteras 2024 Date: दीपावली हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. यह पर्व कुल पांच दिनों का होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज के दिन इस बड़े पर्व का समापन होता है. धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा और अर्चना की जाती है और धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली मनाई जाती है.
लेकिन साल 2024 में धनतेरस को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई है, कुछ लोगों का कहना है कि धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा तो कुछ लोग 30 अक्टूबर को यह पर्व मनाएंगे मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से धन में 13 गुणा वृद्धि होती है. साथ ही इस दिन वाहन और जमीन व प्रॉपर्टी आदि का सौदा भी कर सकते हैं. धनतेरस के दिन सोना, चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. धनतेरस दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला शब्द धन और दूसरा शब्द तेरस, जिसका अर्थ है धन का तेरह गुणा यानी इस दिन धन की वृद्धि तेरह गुणा होती है.
अगर धनतेरस पर किसी वस्तु के खरीदने की बात आती है को सबको ये लगता है कि इस दिन सिर्फ सोना और चांदी ही खरीदना शुभ मानते हैं लेकिन धनतेरस पर सोना चांदी के अलावा और भी कई चीजें हैं जिनको खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार धनतेरस पर इन वस्तुओं की खरीद करने से आपके घर में पूरे साल बरकत रहती है जिससे आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. आइए जानते हैं क्या हैं ये चीजें
पान का पत्ता
पान के पत्ते मां लक्ष्मी के लिए विशेष रुप से प्रिय माने जाते हैं इसलिए धनतेरस के दिन पान के 5 पत्ते खरीदकर अपने घर जरूर में लाने चाहिए और मां लक्ष्मी को चढ़ाना चाहिए.
धनिया
इस दिन मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करने के साथ अपने घर में जहां भी धन रखते हैं वहां थोड़े धनिया के दाने जरूर छिड़क दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का कृपा होगी. इसके साथ ही धनिया को खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है.
चरण पादुका
धनतेरस के दिन लक्ष्मी चरण घर में लाना शुभ होता है. इस दिन लक्ष्मी चरण घर में लाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मानते हैं. बता दें कि धनतेरस पर लक्ष्मी जी के 2 चरण लाने चाहिए.
झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए झाड़ू लाना इस दिन काफी शुभ होता है. साथ ही शाम के समय झाड़ू पर पैर लगाना या झाड़ू को लांगना अशुभ माना जाता है. इसके अलावा धनतेरस के दिन काले रंग के कपड़े, लोहे से बने समान और प्लास्टिक नहीं खरीदना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: 31 अक्तूबर या 01 नवंबर आखिर कब मनाई जाएगी दीवाली? यहां दूर होगी हर कन्फ्यूजन