Dev Uthani Ekadashi 2024: हरि विष्णु को 4 राशी के लोग बेहद प्रिय हैं इसलिए जैसे ही प्रभु नींद से जागते हैं तो इन जातियों से जुड़े जातकों का उद्धार होता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
12 November, 2024
Dev Uthani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी की विशेष महत्ता है. वैदिक पंचांग के मुताबिक, आज यानी 12 नवंबर, मंगलवार को देवउठनी एकादशी मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से जागते हैं और फिर से सृष्टि के संचालन का कार्यभार संभालते हैं. इस दिन जो व्यक्ति पूजन और व्रत करता है उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. लेकिन क्या आपको पता है श्री हरि विष्णु को 4 राशियों के लोग बेहद प्रिय हैं इसलिए जैसे ही प्रभु नींद से जागते हैं इन जातकों का उद्धार होता है. आइए ज्योतिषाचार्य डा. अल्पना मिश्रा (Dr.Alpana Mishra, Astrologer Plam Redar & Vastu Visheshgya) से जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोग भगवान विष्णु को बेहद प्रिय होते हैं इसलिए ही जैसे ही श्री हरि 4 महीने की योग निद्रा से जागते हैं तो वृषभ राशि के जीवन से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं और उनके अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान वृषभ राशि के लोग जो भी काम करते हैं उसमें सफलता अवश्य पाते हैं. इसके साथ ही धन देवी मां लक्ष्मी की भी असीम कृपा ऐसे जातकों पर बनी रहती है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों पर भी भगवान विष्णु की असीम कृपा बनी रहती है. इस राशि से जुड़े जातकों को हर काम में सफलता मिलती है. देवउठनी एकादशी के आगमन से ही कर्क राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलता है. वहीं ऐसे लोगों के कार्यों या सफलता में आ रही बाधाएं श्री हरि के आशीर्वाद से दूर हो जाती हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक भी श्री हरि के दिल के बेहद करीब होते हैं. ऐसे जातक जीवन में अपनी मेहनत और भगवान विष्णु के आशीर्वाद से खूब तरक्की हासिल करते हैं. इसके साथ ही ऐसे जातक समाज में भी खूब मान-सम्मान कमाते हैं. सिंह राशि जो जातक आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो देवउठनी एकादशी के आगमन से उनके जीवन से आर्थिक कष्टों का निवारण होने लगता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों पर भी विष्णु भगवान की कृपा सदैव बनी रहती है. इस राशि से जुड़े जातक यदि बिजनेस और जॉब जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो देवउठनी एकादशी के आगमन से और भगवान विष्णु के आशीर्वाद से उनके जीवन के सारे कष्ट और दुखों का नाश हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024 : अगले 6 महीने में कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त? फटाफट नोट करें तारीख
यह भी पढ़ें: November 2024 Festival Lists: नवंबर के महीने में भी होगी त्योहारों की बौछार, यहां है पूरी लिस्ट