Varanasi Dev Deepawali 2024: वाराणसी में 15 नवंबर को देव दीपावली पर्व मनााया जाएगा. यही वजह है कि वहां पर पहले से नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है.
Varanasi Dev Deepawali 2024 : धार्मिक नगरी के रूप में मशहूर वाराणसी देव दीपावली के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान किसी तरह को अव्यवस्था नहीं फैले, इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं. इसके तहत भीड़ और गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही के चलते ड्रोन, पतंग, गुब्बारे, रिमोट से संचालित माइक्रोलाइट विमान और पैराग्लाइडर का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित है. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
15 नवंबर को देव दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा.इसके लिए खासतौर से वाराणसी प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. इस पर्व को देखते हुए वाराणसी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिवसिंपी चन्नप्पा की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में धारा 163 मंगलवार (12 नवंबर) से ही लागू है. यह प्रतिबंध 16 नवंबर की आधी रात तक लागू रहेगा. प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देव दीपावली के दिन लाखों भक्तों, स्थानीय निवासियों और अतिथियों के आगमन के कारण मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना महत्वपूर्ण है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, दीवाली के 15 दिन बाद देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा की रात को मनाई जाती है. यह त्योहार दुर्जेय राक्षस त्रिपुरासुर पर भगवान शिव की जीत की याद दिलाता है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा किनारे एक घाट का लोकार्पण करेंगे. इसके चलते गंगा किनारे सहित पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Varanasi Dev Deepawali 2024: इस बार काशी की देव दीपावली होगी खास, जानें क्या है पूरा इतिहास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram