Kalkaji Temple: नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. इसी दौरान मंदिर में लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिर गया.
04 October, 2024
Kalkaji Temple: नवरात्र के पावन दिनों की शुरूआत हो चुकी है. यही वजह है कि दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. इसी के चलते नवरात्रि के पहले दिन कालकाजी मंदिर में बुधवार देर रात को लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिर गया. इससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में करंट लगने से 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई. वहीं, 6 श्रद्धालु घायल हो गए हैं.
घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल में कराया एडमिट
मंदिर के पास भगदड़ मचने की सूचना पुलिस को 03 अक्टूबर, बुधवार रात करीब 1 बजे मिली थी. जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम और ‘बीएसईएस’ (BSES) टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया. पुलिस जांच में पता चला है कि मंदिर में नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने में उपयोग किया जा रहा तार अचानक से टूटकर लोहे की रेलिंग पर जा गिरा, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
सार्वजनिक परिवहन से पहुंचा जा सकता है मंदिर
बता दें कि दिल्ली का कालकाजी मंदिर एक फेमस मंदिर है, जो मां काली को समर्पित है. यह मंदिर भारत के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. कालकाजी मंदिर सार्वजनिक परिवहन यानी दिल्ली मेट्रो से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यह मंदिर नेहरू प्लेस बस टर्मिनस और ओखला रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. धार्मिक मान्यतानुसार, यहां देवी कालका ने अवतार लेकर राक्षस रूपीबीजा और अन्य विशाल राक्षसों का वध किया था.
यह भी पढ़ें: वाराणसी के मंदिरों में साईं की मूर्ति पर भड़के साधु-संत, कहा- मंदिर में फकीर का क्या काम ?