Kedarnath Yatra: चार धाम यात्रा शुरू होते ही भक्तजन और श्रृद्धालुओं की भीड़ बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ रही है. मात्र 7-8 ही दिनों में करीब 215930 श्रद्धालुओं द्वारा बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं जिससे एक ही हफ्ते में केदारनाथ धाम में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
19 May, 2024
Kedarnath Temple Visit Devotees: चारों धामों में सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों के लिए ही पहुंच रहे हैं. पिछले आठ दिनों में 2.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. शनिवाार को पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी. मंदिर के द्वार 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे, तब से अब तक 2,15,930 से ज्यादा श्रद्धालु बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है.
10 मई से खुल चुके केदारनाथ धाम के कपाट
10 मई से जैसे ही केदारनाथ के कपाट खुले हैं श्रृद्धालु बड़ी संख्या में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां आपको बता दें कि 1.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर मंदिर का दौरा किया और 60 हजार से ज्यादा लोग हेलीकॉप्टर, खच्चरों और छड़ी-गाड़ी सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं.
60 साल से ज्यादा उम्र के लोग न करें यात्रा
रुद्रप्रयाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने कहा, ‘तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बैरिकेड्स लगाए गए हैं. नियम और आदेशों का पालन करें. हमारा कर्तव्य ये सुनिश्चित करना है कि आप सुरक्षित अपने घरों में लौट आएं.’ उन्होंने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है.
केदारनाथ में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं
बाबा केदारनाथ धाम में सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा करने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वावा सभी जरूरी सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं जो किसी भी यात्री के घायल या बीमार होने की स्थिति में तत्काल उपचार पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: जून के महीने से वैष्णो देवी मंदिर में श्रृद्धालुओं को प्रसाद में बांटे जाएंगे पौधे