Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हर वर्ष चैत्र नवरात्रि के आगमन के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है. तो चलिए बताते हैं इस बार नवरात्रि कबसे शुरू हो रहे हैं, सही तिथि और शुभ मुहूर्त.
Chaitra Navratri 2025: पंचांग के अनुसार हर बार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत की जाती है. चैत्र माह में पड़ने वाली इस नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में सभी मां दुर्गा के नौ रूपों की जोरों-शोरों से पूजा करते है. कहा जाता है कि नवरात्रि पर पूजा करने से माता रानी भक्तों से प्रसन्न होती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करती हैं. लेकिन इस बार भक्तजनों में कंफ्यूजन है कि नवरात्रि किस दिने से शुरू होगी.

किस दिन से शुरू हैं चैत्र नवरात्रि ?
इस साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की 29 मार्च, दोपहर 4 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन अगले दिन 30 मार्च की दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. बता दें कि उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस कारण चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत 30 मार्च, रविवार के दिन रखा जाएगा और इसी दिन कलशस्थापना भी की जाएगी.

कैसे करें कलश की स्थापना?
इसके लिए आपको एक कलश में गंगाजल, सुपारी, दूर्वा घास, अक्षत और सिक्के डालें. फिर कलश के मुख पर आम के पत्ते, फूल रखें और उस पर सुंदर सी चुन्नी में नारियल को लपेटकर रखें. कलश को जौ के बर्तन के ऊपर रखें. फिर नौ दिनों तक उनकी विधिपूर्वक पूजा करें.

किस दिन होगा समापन?
हर बार की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्रि में 8 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी और इस तरह से 5 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का पूजन व कन्या पूजन किया जाएगा. फिर अगले दिन यानी 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि का पूजन और राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा जो कि सात मार्च तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: इस साल भारत में कब मनाई जाएगी ईद, जानें ईद उल फितर की सही तारीख; बाजारों में दिखने लगी रौनक