Chaitra Navratri 2025: कुछ ही दिनों में चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इन्हें बहुत शुभ माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और हर दिन अलग रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है. यह हिंदू पंचांग के मुताबिक बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है. इनमें नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अराधना की जाती है. तो चलिए बताते हैं कि किस दिन कौन-सी देवी की पूजा करें और किस दिन कौन-सा रंग पहनें.

मां शैलपुत्री
नवरात्रि का पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है और इस दिन नारंगी रंग धारण करना शुभ माना जाता है. बता दें कि इन्हें पार्वती, सती भवानी, या हिमावती के नाम से भी जाना जाता है.

मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी के लिए होता हैं. इस दिन सफेद रंग पहनना अच्छा माना जाता है क्योंकि इसे शांति का प्रतीक कहा जाता है. मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, तपस्या, और वैराग्य का रूप माना जाता है.

मां चंद्रघंटा
तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है, यह महादेवी का तीसरा रूप हैं. इस दिन लाल रंग को शुभ माना जाता है, यह शक्ति और साहस का प्रतीक होता है.

मां कूष्मांडा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अराधना की जाती है. बता दें कि देवी कुष्मांडा की आठ भुजाएं हैं, इसलिए इन्हें अष्टभुजा वाली मां भी कहा जाता है. इस दिन रॉयल ब्लू रंग पहनना चाहिए.

मां स्कंदमाता
पांचवे दिन देवी स्कंदमाता का पूजा-पाठ किया जाता है. बता दें कि मां स्कंदमाता को हिमालय की पुत्री पार्वती भी कहा जाता हैं. साथ ही इन्हें माहेश्वरी और गौरी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पीला रंग धारण करना चाहिए.

मां कात्यायनी
बता दें कि छठे दिन मां कात्यायनी की अराधना की जाती है. हरा रंग पहनना इस दिन शुभ मानते हैं क्योंकि यह नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

मां कालरात्रि
सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा होती है. इन्हें शुभंकरी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ग्रे रंग धारण करना चाहिए.

मां महागौरी
देवी महागौरी, देवी दुर्गा का आठवां रूप है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना शुभ माना जाता है. बता दें कि माता महागौरी का रंग चंद्रमा के समान सफेद और चमकीला है.

मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के आखिरी दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और इस दिन मोर वाला हरा रंग धारण करना चाहिए. कहा जाता है कि मां सिद्धिदात्री सिद्धि और मोक्ष की देवी हैं.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में कब और कैसे करें कलश स्थापना ? जानिए शुभ मुहुर्त