Bhuvaneshwari Jayanti 2024: भुवनेश्वरी जयंती का दिन मां भुवनेश्वरी को समर्पित होता है जो 10 महाविद्याओं की देवी हैं. आइए जानते हैं भुवनेश्वरी जयंती की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त.
12 September, 2024
Bhuvaneshwari Jayanti 2024: भुवनेश्वरी जयंती (Bhuvaneshwari Jayanti 2024) हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है. यह दिन मां भुवनेश्वरी को समर्पित होता है जो 10 महाविद्याओं की देवी हैं. भुवनेश्वरी जयंती का व्रत किसी विशेष कार्य में सिद्धि पाने के लिए रखा जाता है. तंत्र विद्या सीखने वाला व्यक्ति भुवनेश्वरी जयंती के दिन मां भुवनेश्वरी की विशेष साधना करता है. मान्यतानुसार, अगर मां भुवनेश्वरी कठिन भक्ति से प्रसन्न होती है तो साधक को मनचाहा फल प्रदान होता है. वहीं, धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जो व्यक्ति मां भुवनेश्वरी की शरण में रहता है उसके जीवन में हमेशा मंगल ही होता है. ऐसे में आइए जानते हैं भुवनेश्वरी जयंती की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त.
शुभ मुहूर्त (Bhuvaneshwari Jayanti Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के मुताबिक, भुवनेश्वरी जयंती का शुभ मुहूर्त 14 सितंबर की शाम 08:41 बजे शुरू होगा, जिसका समापन 15 सितंबर की शाम 06:12 बजे होगा. इस हिसाब से भुवनेश्वरी जयंती 15 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन निशाकाल में विधि-विधान से मां दुर्गा का पूजन किया जाता है.
शुभ योग (Bhuvaneshwari Jayanti Shubh Yog)
ज्योतिषियों के मुताबिक, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन सुकर्मा योग बन रहा है. सुकर्मा योग दोपहर 03:14 बजे से शुरू होगा. मान्यतानुसार, जो व्यक्ति सुकर्मा योग में मां भुवनेश्वरी का पूजन करता है उसे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वहीं, भुवनेश्वरी जयंती के दिन ही शिववास योग भी बन रहा है. शिववास योग में भगवान शंकर और मां पार्वती का पूजन करने से साधक को अक्षय फल प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2024: सितंबर में कब रहा है प्रदोष व्रत? नोट कर लें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त