Bhai Dooj 2024 Date: इस साल भैया दूज की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बनी हुई है. आइए जानते हैं भैया दूज की सही तारीख, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त.
26 October, 2024
Bhai Dooj 2024 Date: हर साल दीवाली के 1 दिन बाद भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते को समर्पित होता है. इस दिन बहन भाई को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती है. इसके साथ ही उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. लेकिन इस साल भैया दूज की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बनी हुई है. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, दीवाली 31 अक्टूबर और 01 नवंबर दोनों ही दिन है. ऐसे में भाई दूज के त्योहार को लेकर लोग उलझन में हैं. आइए जानते हैं भैया दूज की तारीख, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त.
भाई दूज की तारीख (Bhai Dooj 2024 Date)
वैदिक पंचांग की बात करें तो भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है, जो इस बार 03 नवंबर को है. हालांकि, द्वितीया तिथि 02 नवंबर की रात 8 बजकर 21 मिनट पर आरंभ हो जाएगी, जिसकी समाप्ति 03 नवंबर की रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से देखा जाए तो भैया दूज का त्योहार 03 नवंबर को ही मनाया जाएगा.
तिलक का शुभ मुहूर्त और महत्व
भईया दूज पर भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त 03 नवंबर की दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से लेकर 03 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस दौरान बहन द्वारा भाई को तिलक कराना बेहद शुभ रहेगा. भाई दूज का धार्मिक महत्व भी है. शास्त्रों के मुताबिक, यम कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि वाले दिन अपनी बहन के घर गए थे. वहां वह अपनी बहन के सादर सत्कार से खुश हुए और उन्होंने बहन को वरदान दिया कि जो भाई-बहन इस दिन यमुना में स्नान करके यम की पूजा करेंगे, उन्हें मरने के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Dhanteras-Diwali Shubh Muhurat: धनतेरस से लेकर दीवाली तक क्या है शुभ मुहूर्त? नोट कर लीजिए पूरी Details