Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच महाकुंभ शुरू होने से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट रोड पर 84 लाख योनियों के प्रतीक वाले 84 स्तंभ स्थापित किए जाएंगे.
Maha Kumbh 2025: हिंदू मान्यताओं की मानें तो जन्म और मृत्यु 84 लाख योनि से होकर गुजरती है. योनि शब्द का मतलब है गर्भ या जन्म का स्रोत. ये वो जगह है जहां से जीवन की उत्पत्ति होती है. इस मान्यता के अनुसार, 84 लाख अलग-अलग जीवन रूप या योनियां हैं, जिनमें जन्म और मृत्यु के चक्र से गुजरने के दौरान एक आत्मा पुनर्जन्म ले सकती है. इसे दर्शाने के लिए, प्रयागराज महाकुंभ मेला प्राधिकरण ने शहर के हवाई अड्डे की सड़क के दोनों ओर 84 खंभे लगाए हैं.
हवाई अड्डे को मिलेगा नया रूप
महाकुंभ को लेकर हर तरफ तैयारियां चल रही हैं. इस बीच प्रयागराज हवाई अड्डे के टर्मिनल का भी विस्तार किया गया है. इसे सूबेदारगंज फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है, जिससे श्रद्धालु 30 मिनट के भीतर महाकुंभ क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला अगले साल 13 जनवरी को शुरू होने वाला है. अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग 45 दिनों की अवधि में इस मेले में लगभग 40 करोड़ तीर्थयात्री आएंगे.
इस जगहों पर मिलेगी सीधी उड़ानें
महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज आने वाले हैं. इस बीच लोगों को प्रयागराज आसानी से पहुंचे के लिए यूपी सरकार ने 23 शहरों के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की है. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, जैसे बड़े शहर शामिल है. इसके साथ आधुनिक तकनीकी सुविधाएं जैसे कैट टू लाइटिंग भी लागू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: अब तमिलनाडु के सलेम में मिली 725 साल पुरानी मूर्तियां, जांच में जुटी पुलिस