Badrinath Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में बदरीनाथ के दर्शन के मौके पर ड्रोन दृश्य देखने को मिला. बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन बदरीनाथ मंदिर समित की तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं.
12 May, 2024
बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शन के लिए रविवार सुबह 6 बजे से खुल चुके हैं. ऐसे में दूर-दूर से आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया है. इस मौके पर ऐसा पहली बार विभाग ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर टीम के प्रदर्शन की योजना बनाई है. वहीं टीम की ओर से 12 से 14 मई तक धाम पर मस्क बाजा का बन्दोबस्त है.
Badrinath Dham Yatra 2024: आगामी 6 महिने तक भक्त कर सकेंगे बदरीनाथ के दर्शन
अगले 6 महिने के लिए भक्त यहां भगवान बदरीश के दर्शन कर सकेंगे. बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चार धाम यात्रा शुक्रवार को शुरू हो गई क्योंकि केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट सर्दियों के मौसम के दौरान बंद रहने के बाद अक्षय तृतीया पर खोल दिए जाते हैं.
Badrinath Dham Yatra 2024: पहली बार होगा ऐसा
दरअसल, विभाग ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर पहली बार टीम के प्रदर्शन की योजना बनाई है. साथ ही उनका कहना है कि टीम की ओर से कपाट खुलने के साथ ही 12 मई तक धाम में बाजा का बन्दोबस्त किया गया है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा को चार धाम की यात्रा भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : BJP का गढ़ रही जलगांव सीट पर महंगाई और बेरोजगारी समेत क्या हैं अहम मुद्दे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट