Eighth wonder of world: अंगकोर वाट मंदिर विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है. साथ ही ये मंदिर इटली के पोम्पेई को पछाड़कर दुनिया का 8वां अजूबा भी बन चुका है. आइए जानते हैं कंबोडिया के इस मंदिर की कुछ खास बातें.
12 April, 2024
Angkor Wat Mandir: भारत अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. विश्वभर में भारत की पुरातन संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है, जिसका एक जीता जागता उदाहरण कंबोडिया के मध्य में मौजूद अंगकोर वाट मंदिर है. ये दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. साथ ही अंगकोर वाट मंदिर इटली के पोम्पेई को पछाड़कर दुनिया का 8वां अजूबा भी बन चुका है. चलिए जानते हैं अंगकोर वाट मंदिर से जुड़ी खास बातें.
भगवान विष्णु को था समर्पित
आज अंगकोर वाट मंदिर एक बौद्ध मंदिर है, जो कभी मुख्य रूप से श्री हरि विष्णु को समर्पित हुआ करता था. इस मंदिर बीच के हिस्से में 5 कमल के आकार की मीनारें बनी हुईं हैं जो हिंदू और बौद्ध धर्म की सुंदरता को दर्शाती हैं. साथ ही बौद्ध और हिंदू धर्म की मान्यताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. इस मंदिर की दीवारों पर हिंदू और बौद्ध धर्म के इतिहास की कहानियों की झलक दिखाई देती है.
है विश्व का 8वां अजूबा
राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 12वीं शताब्दी में अंगकोर वाट मंदिर बनवाया था. ये दुनिया के फेमस तीर्थस्थानों में से एक है. इस मंदिर ने विश्व के 8वें अजूबे के रूप में पोम्पेई का स्थान लिया है. ये एक विशाल धार्मिक स्मारक 500 एकड़ में बनी हुई है. अंगकोर वाट मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
महत्वपूर्ण बातें
अंगकोर वाट मंदिर का दिजाइन बहुत सुंदर और प्रभावशाली है. साथ ही ये मंदिर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यह बौद्ध भिक्षु ध्यान और प्रार्थना के लिए आते रहते हैं इसलिए ये एक सक्रिय धार्मिक स्थल है. इस मंदिर के टार्वर्स पर सूर्योदय दिखाई देता है जिसके पिंक, ऑरेंज और गोल्डन कलर्स खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. ये मंदिर कंबोडिया के समृद्ध और खुशहाल इतिहास को दर्शाने का एक प्रतीक है.
यह भी पढ़ें: Kantaji Temple: खूबसूरती की मिसाल है बांग्लादेश का कांताजी मंदिर, जानिए खास बातें