Amarnath Yatra: जून महीने से बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इसके चलते जम्मू में सरकार द्वारा मुख्य बेस कैंप को नया रूप दिया जा रहा है और तीर्थयात्रियों के लिए यात्री निवास में पार्किंग और सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
09 June, 2024
Amarnath Yatra 2024: इस साल 29 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. हर साल लाखों लोग बाबा बर्फानी या भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए इस कठिन यात्रा पर निकलते हैं. इसी के चलते जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से पहले अधिकारी जम्मू में मुख्य बेस कैंप को नया रूप दे रहे हैं. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस साल जम्मू में यात्री निवास में पार्किंग और सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं. कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 29 जून से यात्रा शुरू होगी. 52 दिन चलने वाली यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी. अमरनाथ गुफा मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु पवित्र मंदिर का दर्शन करते हैं.
यात्रा के दौरान दी जा रही ये सुविधाएं
जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि जितनी भी तैयारियां की जा रही थीं. हमारी कोशिश यह है कि पिछली बार जितनी भी तैयारियां की गई थीं इस बार हम उनसे बेहतर दें. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इस बार पार्किंग की अच्छी सुविधा दे रहे हैं. जो यात्री निवास है उसमें प्रॉब्लम नहीं आनी चाहिए. प्रशासन इस पर पूरा मुस्तैदी से काम कर रहा है. साथ ही साथ सिक्युरिटी पर पिछले सालों के भांति सिक्युरिटी चाक-चौबंध रहेगी और पूरा सेफ्ट-सिक्योर यात्रा रहेगी.
ये हैं यात्रा के नियम
- अपने राज्य या शहर के किसी डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफेट लें.
- मेडिकल सर्टिफिकेट यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान पीडीएफ फाइल में अपलोड करें जो 1 MB होना चाहिए.
- कम या अधिक उम्र के व्यक्तियों को यात्रा करना वर्जित है.
- 6 हफ्ते से ज्यादा वक्त की प्रेग्नेंट महिला को यात्रा करने की अनुमति नहीं है.
- यात्रा करते समय ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ कैरी करें.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कटरा में सिगरेट और तंबाकू बिक्री पर लगी रोक