Ahoi Ashtami 2024: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. आइए जानते हैं अहोई अष्टमी का व्रत की तारीख, महत्व और पूजन का शुभ समय.
15 October, 2024
Ahoi Ashtami 2024: हर साल करवाचौथ के तीसरे दिन बाद अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन पड़ता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान के लिए उपवास रखती हैं. इस दिन मां अहोई का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है. मान्यतानुसार, इस व्रत को रखने से बच्चे का भविष्य उज्जवल और तेजस्वी बनता है. आइए जानते हैं कब रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, महत्व और पूजन का शुभ समय.
कब है अहोई अष्टमी 2024?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 23 अक्टूबर, गुरुवार की रात 1:18 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर, शुक्रवार की रात 1:58 बजे तक समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर को धारण किया जाएगा.
अहोई अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर की शाम 05:42 बजे से शुरू होकर शाम 06:59 बजे तक रहेगा. वहीं, तारों का दर्शन करना शाम 06 बजकर 06 मिनट पर बेहद शुभ रहेगा. ऐसा करने से संतान की मेंटल हेल्थ बेहतर बनी रहती है. वहीं, रात 11 बजकर 35 मिनट पर चंद्रमा को अर्घ्य देना शुभ रहेगा. चंद्रमा को अर्घ्य देते समय चंद्रमा के मंत्रों का जाप करें और संभव हो सके तो अपनी संतान को थोड़े समय के लिए चंद्रमा की रौशनी में बिठाएं.
अहोई अष्टमी व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यतानुसार, जो मां अपनी संतान के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखती है उसके संतान का भाग्य उदय हो जाता है जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. अहोई मां के आशीर्वाद से संतान का करियर और सेहत दोनों बेहतर बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024 Date: कब है धनतेरस? नोट कर लीजिए तारीख, पूजा के नियम और शुभ मुहूर्त